पायल कपाड़िया की फिल्म ‘All We Imagine as Light’ ने कान्स में जीता अवॉर्ड, कियारा से भूमि पेडनेकर तक ने क्या कहा?

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में इस बार भारत का जलवा दिखने को मिला. ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला, जैकलीन फर्नांडीज से लेकर कियारा आडवाणी तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कान्स में रेड कार्पेट पर वॉक के लिए पहुंचीं. इसके अलावा खास बात ये है कि पहली बार भारत की फिल्म ने कान्स में अवॉर्ड जीता है. दरअसल पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को कान्स में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड से नवाजा गया है.
पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ का 23 मई को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ. इसके लिए सभी ने सीट से खड़े होकर तालियां बजाईं. इसके अलावा फिल्म को कान्स में Palme dOr कैटेगरी के लिए भी नॉमिनेट किया गया था, जो इस फेस्टिवल का फर्स्ट और सबसे खास अवॉर्ड होता है. इसे जीतने से पायल की फिल्म भले ही रह गई हो. लेकिन फिल्म ने कान्स का दूसरा सबसे बड़ा ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड हासिल कर लिया है.
इन स्टार्स ने दी बधाइयां
इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कान्स ने एक्स पर की है. इसके साथ ही फिल्म की पूरी टीम को बधाई भी दी है. सिर्फ कान्स ही नहीं, पायल को इस अचीवमेंट के लिए देशभर से बधाइयां मिल रही हैं. कई सेलिब्रिटिज भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. इनमें भूमि पेडनेकर, ऋचा चड्ढा समेत कई नाम शामिल हैं. कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कान्स से पायल की अवॉर्ड वाली फोटो डालते हुए लिखा, “बधाई हो”. ऋचा ने लिखा, “इस खबर से मैं बहुत खुश हूं. पायल कपाड़िया, रणबीर दास, कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम और ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की पूरी टीम को बधाई. बस मैं बहुत खुश हूं.”
अनसूया सेनगुप्ता को मिला ये अवॉर्ड
इसके साथ ही अनसूया सेनगुप्ता को कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला. वो पहली ऐसी इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं, जिन्होंने ये अवॉर्ड अपने नाम किया है. अनसूया को ‘द शेमलेस’ में उनकी परफॉर्मेंस के लिए विनर के तौर पर चुना गया. अब उन्हें भी कई स्टार्स बधाई दे रहे हैं. आलिया भट्ट ने अनसूया की फोटो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी. इसके साथ ही रणवीर सिंह, हंसल मेहता से लेकर ज़ोया अख्तर तक, कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *