पार्टी में जाते समय करें इस तरह के हेयर स्टाइल, लगेंगी सब में खूबसूरत

खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए हम लोग बहुत कुछ करते हैं. खासकर के लड़कियां पार्टी में जाते समय बेहतरीन आउटफिट से लेकर मेकअप सभी का ध्यान रखती हैं जिससे की वो सुंदर नजर आए. लेकिन इसी में हेयरस्टाइल को कैसे भूला जा सकता है, इससे हमारा पूरा लुक बदल जाता है. इसलिए बाकि दिन के मुकाबले पार्टी का किसी खास अवसर पर महिलाएं कुछ अलग हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहती हैं. लेकिन इसे लेकर हमेशा कंफ्यूज रहती हैं.
ज्यादातर हेयर स्टाइल के लिए लोगों को पार्लर जाना पड़ता है लेकिन आप घर पर भी कुछ सिंपल हेयर स्टाइल कर सकते हैं जो आपके लुक को और दिन के मुकाबले डिफरेंट दिखने में मदद करेंगे. अगर आप भी पार्टी या किसी खास अवसर पर हेयर स्टाइल को लेकर कंफ्यूज रहती हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप घर पर आसानी से कर सकते हैं और ये आपको लुक को एकदम डिफरेंट बनाने में आपकी मदद करेंगे.
हाफ पोनीटेल
स्टाइलिश लुक पाने के लिए हाफ पोनीटेल एक बेहतर विकल्प है. इससे आप वेस्टर्न से लेकर एथनिक दोनों ही तरह की आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें के ज्यादा हैवी एथनिक आउटफिट पर हाई पोनीटेल ज्यादा सूट नहीं करती है. बल्कि आप इसे पार्टी के साथ ही ऑफिस और साथ ही किसी ऑफिशियल इवेंट में भी ट्राई कर सकती हैं. ये आपको स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा.
साइड मैसी ब्रेड
पार्टी या किसी खास इवेंट के लिए साइड मैसी ब्रैड भी ट्राई कर सकती हैं. ये आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है. इस हेयरस्टाइल को आप एथनिक और वेस्टर्न दोनों ही तरह के आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं, साथ ही आप साइट मैसी पोनीटेल भी ट्राई कर सकती हैं. इसे आप घर पर आसानी से बना सकती हैं. इसके लिए आपको अपने बालों पर अच्छे से कंघी करनी है फिर इसके ढीली गुंथी हुआ चोटी बना लें और हल्के हाथों से अपने बालों को बाहर खीचें.
मेसी बन हेयर स्टाइल
ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ आप मेसी बन हेयर स्टाइल पर भी ट्राई कर सकती हैं. ये आपको एलिगेंट लुक देने का काम करेगा. साथ ही आप गजरा या दूसरे हेयर एसेसरीज भी लगा सकती हैं. साथ ही आप गजरा भी लगा सकती हैं. ये आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा.
कर्ल हेयर स्टाइल
आप पार्टी में जाते समय अपने बालों को कर्ल कर उसे आगे से टाय कर सकती हैं. जिसके लिए आप हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप चाहें तो आगे से ब्रेड स्टाइल कर सकती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *