पार्लर में की जाने वाली इन 5 गलतियों पर ज्यादातर महिलाएं नहीं देती हैं ध्यान

फेस्टिवल से लेकर वेडिंग सीजन तक पार्लर में थ्रेडिंग से लेकर फेशियल, हेयरकट, मेनीक्योर-पेडीक्योर और मेकअप तक कई ऐसे काम होते हैं, जिसके चलते कभी न कभी पार्लर तो जाना होता ही है. ब्यूटी केयर या मेकअप आदि के चलते पार्लर में जाती हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, नहीं तो ब्यूटी में चार चांद लगने की बजाय आप हेल्थ प्रॉब्लम को अपने साथ घर ला सकती हैं या फिर स्किन पर एलर्जी हो सकती है और कई बार समस्या काफी बढ़ी भी हो सकती है.
पार्लर में कोई भी ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने या मेकअप करवाने के दौरान ज्यादातर महिलाएं कुछ कॉमन गलतियों पर ध्यान नहीं देती हैं और इस वजह से जाने-अनजाने सेहत और त्वचा को नुकसान पहुंचता है. तो चलिए जान लेते हैं वो बातें जिनपर पार्लर में ज्यादातर महिलाएं ध्यान नहीं देती हैं.
मेकअप ब्रश का इस्तेमाल
पार्लर में एक ही दिन में कई लोग मेकअप करवाने आ सकते हैं, ऐसे में ब्रश काफी गंदे हो जाते हैं और एक ही ब्रश का दूसरे के चेहरे पर बिना साफ किए इस्तेमाल करने से स्किन एलर्जी हो सकती है और खासतौर पर सेंसिटिव स्किन वालों को तो ध्यान रखा ही चाहिए.
यूज होने वाले प्रोडक्ट करें चेक
मेकअप से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट तक पार्लर में महिलाएं अक्सर ये गलती करती हैं कि वह इन प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट नहीं देखती हैं और पार्लर में ऐसे ही आंख मूंदकर विश्वास कर लेती हैं. इससे आपकी त्वचा को काफी नुकसान हो सकता है.
एक ही तौलिया का इस्तेमाल करना
पार्लर हो या फिर पुरुषों का सैलून सबसे कॉमन चीज होती है कि हाइजीन का ध्यान न रखना. ज्यादातर पार्लर में तौलिया का इस्तेमाल कई कस्टमर पर करना, इसलिए अगर चेहरा साफ करने या फिर हाथ पोछने की बात आए तो कोशिश करें कि हमेशा टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें.
इन चीजों के हाइजीन का रखें ध्यान
पार्लर में सबसे ज्यादा काम फेशियल, थ्रेडिंग, वैक्सिंग, मैनीक्योर-पेडीक्योर का होता है. ऐसे में थ्रेड से लेकर पानी के टब और इसमें इस्तेमाल होने वाला इक्यूपमेंट्स के हाईजीन के साथ ही फेशियल के दौरान हाथों की सफाई को लेकर तक खासतौर पर सतर्क रहना चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *