पीएम मोदी अगले महीने 3 देशों का करेंगे दौरा, जानिए पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में तीन देशों का दौरा करेंगे. पहले चरण में वो सिंगापुर और ब्रुनेई जाएंगे. पीएम का ये दौरा 5 सितंबर से शुरू हो सकता है. पहले चरण के दौरे में उन्हें थाईलैंड भी जाना था. मगर, बिम्सटेक सम्मेलन स्थगित होने की वजह से अब थाईलैंड नहीं जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी दूसरे चरण में अमेरिका जाएंगे. वो संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित भी करेंगे. इस दौरे पर प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे.
हाल ही में पीएम मोदी ने पोलैंड और यूक्रेन का दौरा किया है. उनके इस दौरे पर दुनियाभर की नजर है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी से फोन पर बात की. यूक्रेन दौरे पर उनके शांति के संदेश और मानवीय मदद को लेकर सराहना की. प्रधानमंत्री ने बाइडन के साथ फोन पर हुई बातचीत में अपनी हालिया यूक्रेन यात्रा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
भारत शांति और स्थिरता लाने के लिए पूरा सहयोग करेगा
प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि भारत शांति और स्थिरता लाने के लिए पूरा सहयोग करेगा. बाइडन से हुई बातचीत को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा कि बाइडन ने बांग्लादेश के हालात पर भी चर्चा की. हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
यूक्रेन-रूस को युद्ध खत्म करने के लिए साथ बैठना चाहिए
मोदी की यूक्रेन यात्रा के 3 दिन बाद बाइडन ने उन्हें फोन किया. पीएम ने अपनी यात्रा के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से कहा था कि यूक्रेन और रूस को युद्ध खत्म करने के लिए साथ बैठना चाहिए. भारत शांति बहाल करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत में यूक्रेन के हालात समेत विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. मैंने शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत की ओर से समर्थन की बात दोहराई.