पीएम मोदी ने की ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया से मुलाकात, कहा, जल्द शुरू होगी दोनों देशों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 सिंतबर को ब्रुनेई देश की यात्रा के लिए रवाना हुए थे. अपनी यात्रा के दौरान पीएम ने देश के सुल्तान हसनल बोल्किया से मुलाकात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. ब्रुनेई में अपनी यात्रा के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, मेरी ब्रुनेई की यात्रा काफी प्रोडक्टिव रही. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके इस दौरे ने अब भारत और ब्रुनेई के रिश्तों को और भी मजबूत कर दिया है.
पीएम मोदी ने ब्रुनेई में दो पक्षीय बातचीत के दौरान कहा, मैं इस गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए महामहिम और पूरे शाही परिवार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा, हालांकि, यह भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा है, लेकिन हर पल हम यहां दोनों देशों के सदियों पुराने संबंधों का एहसास कर रहे हैं.
कई पहलू पर हुई चर्चा
इस साल ब्रुनेई की स्वतंत्रता की 40वीं वर्षगांठ है, उन्होंने सुल्तान को संबोधित करते हुए कहा,आपके नेतृत्व में ब्रुनेई ने प्रगति हासिल की है. 140 करोड़ भारतीयों की ओर से, मैं आपको और ब्रुनेई के लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. पीएम मोदी ने कहा, इस मौके पर हमने कई पहलू पर व्यापक चर्चा की है. हम आर्थिक, वैज्ञानिक और रणनीतिक क्षेत्रों में अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.
My visit to Brunei Darussalam was productive. It ushers in a new era of even stronger India-Brunei ties. Our friendship will contribute to a better planet. I am grateful to the people and Government of Brunei for their hospitality and affection. pic.twitter.com/Wm3pilBAlL
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2024
जल्द शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट
साथ ही पीएम मोदी ने कहा, दोनों देशों की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए जल्द ही डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की जाएंगी. उन्होंने आगे कहा, हमने कृषि, उद्योग और स्वास्थ्य के साथ-साथ तकनीक और साइबर टेक्नोलोजी पर भी बल देने का निर्णय लिया है. साथ ही ऊर्जा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए चर्चा की है. डिफेंस सेक्टर में सहयोग को बढ़ाने के लिए भी विचार किया गया है.
अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए हम उपग्रह विकास, रिमोट सेंसिंग और ट्रेनिंग पर सहमत हुए हैं. साथ ही पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच के नागरिकों के रिश्तों को लेकर कहा, हमारा नागरिकों से नागरिकों का रिश्ता हमारे देश की साझेदारी की नींव है. मुझे खुशी है कि भारतीय समुदाय ब्रुनेई की अर्थव्यवस्था और समाज में सकारात्मक योगदान दे रहे हैं.
सिंगापुर का दौरा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों 3 दिवसीय यात्रा पर गए हुए हैं. पीएम 3 सितंबर को पहले ब्रुनेई पहुंचे, जहां उन्होंने देश के सुल्तान हसनल बोल्किया से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों को लेकर बातचीत हुई, जिसके बाद अब पीएम 4-5 सितंबर को सिंगापुर की यात्रा पर रहेंगे.