पीएम मोदी ने घोसी में बताया पूर्वांचल क्यों है खास? सपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के घोसी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि सपा और कांग्रेस के परिवार ने पूर्वांचल को माफिया का क्षेत्र बना दिया. इसे अभाव, लाचार, गरीबी का क्षेत्र बना दिया है. लेकिन 10 साल से पूर्वांचल देश का प्रधानमंत्री चुन रहा है.
सात साल से पूर्वांचल UP का मुख्यमंत्री चुन रहा है, इसलिए पूर्वांचल सबसे खास है. पीएम ने कहा कि सपा-कांग्रेस ने हमेशा साजिश की तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा. ऐसे लोगों को पूर्वांचल बार-बार सजा देगा. इस क्षेत्र के साथ जिन्होंने विश्वासघात किया, जिन्होंने आपके घरों में आग लगाया, जिन्होंने आपकी जमीनों पर कब्जा किया, जो माफिया के लिए आंसू बहाते हैं ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है.
2024 के इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर
पीएम मोदी ने कहा कि 2024 के इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. उन्होंने कहा कि भारत इतनी दमदार सरकार बनाएगा, इतना दमदार प्रधानमंत्री बनाएगा, जो दुनिया के हर देश में सुनाई देगी. उन्होंने कहा कि यहां जो फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, उन्हें सपा का 2012 का घोषणा पत्र शायद याद नहीं होगा. 2012 में सपा ने अपने घोषणा पत्र में साफ-साफ लिखा है, जैसे बाबा साहेब अंबेडकर ने दलितों को आरक्षण दिया, वैसा ही आरक्षण मुसलमानों को दिया जाएगा. ये संविधान की भावना के खिलाफ है, लेकिन इंडी वालों को इसकी कोई परवाह नहीं.
INDI वाले चाहते हैं राम मंदिर पर फैसला पलटा जाए
प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान ये (इंडी गठबंधन) मंदिरों में जाने का दिखावा करते हैं, लेकिन 500 साल बाद हमारी सभ्यता, हमारी आस्था का इतना बड़ा पल आया, तो ये राम मंदिर को गालियां देने लगे, उसमें खोट ढूंढने लगे. ये लोग राम मंदिर बनने से बहुत नाराज हुए. ये लोग लगातार दबाव बना रहे हैं, जैसे शाहबानो का फैसला पलटा, वैसे ही राम मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला पलटा जाए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *