पीएम मोदी ने दुनिया को दिखाया आइना, लोकतंत्र और टेक्नोलॉजी के संगम से ऐसे होगी ग्रोथ

भारत सरकार इंडिया को सेमीकंडक्टर के सेक्टर में ग्लोबल लीडर बनाने के लिए हर संभव प्रयास में लगी है. जिस सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री पर आज दुनिया के दूसरे देश जैसे चीन और ताइवान कब्जा करके बैठे हैं. भारत इस रेस में सबसे आगे निकलना चाहता है. इसके लिए पीएम मोदी काफी काम भी कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सरकारी आवास पर सेमीकंडक्टर सेक्टर के शीर्ष अधिकारियों एवं विशेषज्ञों की एक गोलमेज बैठक में यह बात कही. उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल प्रतिभागियों के विचार न केवल उनके व्यवसाय बल्कि भारत के भविष्य को भी आकार देंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने आने वाले समय को टेक-संचालित बताते हुए कहा कि सेमीकंडक्टर डिजिटल युग का आधार है और वह दिन भी दूर नहीं है जब सेमीकंडक्टर उद्योग बुनियादी जरूरतों के लिए भी आधारशिला साबित होगा.
लोकतंत्र और टेक्नोलॉजी का संगम क्यों है जरूरी?
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र और टेक्नोलॉजी मिलकर मानवता का कल्याण सुनिश्चित कर सकते हैं और भारत सेमीकंडक्टर सेक्टर में अपनी वैश्विक जिम्मेदारी को पहचानते हुए इस मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. बयान में कहा गया कि उन्होंने विकास के स्तंभों पर बात की जिनमें सामाजिक, डिजिटल और भौतिक बुनियादी ढांचे का विकास करना, समावेशी विकास को बढ़ावा देना, अनुपालन बोझ को कम करना और विनिर्माण एवं नवेन्मेषों में निवेश आकर्षित करना शामिल है.
भारत में विविध सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन में एक विश्वसनीय भागीदार बनने की क्षमता है. उन्होंने स्किल्ड वर्कफोर्स की उपलब्धता के लिए भारत में प्रतिभाओं की मौजूदगी और कौशल पर सरकार के अत्यधिक ध्यान का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि भारत का ध्यान वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी उत्पादों को विकसित करने पर है. उन्होंने कहा कि भारत एडवांस टेक्नोलॉजी बुनियादी ढांचे में निवेश के लिए एक बड़ा बाजार है और सेमीकंडक्टर सेक्टर के दिग्गजों का उत्साह सरकार को इस सेक्टर के लिए अधिक मेहनत करने को प्रेरित करेगा.
ये है भारत का विजन
प्रधानमंत्री मोदी ने सेमीकंडक्टर सेक्टरके प्रतिनिधियों को आश्वास्त किया कि सरकार एक अनुकूल और स्थिर नीतिगत व्यवस्था का पालन करेगी. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड पर ध्यान केंद्रित करते हुए सरकार हर कदम पर उद्योग को समर्थन देना जारी रखेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *