पीएम मोदी ने फोन पर पैरालंपिक मेडलिस्ट को दी बधाई, बोले- भारत को अपने एथलीट्स पर गर्व है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों ब्रुनेई और सिंगापुर की तीन दिन की यात्रा पर हैं. मंगलवार को एयरपोर्ट पर क्राउन प्रिंस ने उन्हें रिसीव किया. इसके बाद पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम ने भारतीय उच्चायोग कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से फोन पर बात करने के बाद उन्हें शुभकामनाएं दी.
इस दौरान उन्होंने भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ी योगेश कथुनिया, सुमित अंतिल, शीतल देवी और राकेश कुमार से बात की. इस बातचीत की जानकारी प्रधानमंत्री ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी. इसमें उन्होंने लिखा कि ब्रुनेई दारुस्सलाम में दिन के कार्यक्रमों के बाद. पैरालिंपिक के चैंपियनों को फोन कर उनसे बात की और उन्हें बधाई दी.

View this post on Instagram

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)

कहीं भी रहूं, हिंदुस्तान को जीता हूं-पीएम
पीएम ने कहा भारत को अपने एथलीटों पर गर्व है. उन्होंने योगेश से बात करते हुए कहा उनकी माता जी का हाल का पूछा और उनकी सर्वाइकल की समस्या पर भी अपडेट लिया. पीएम ने उनकी माता की तारीफ करते हुए कहा कि आपको यहां तक पहुंचाने में आपकी मां ने अद्भुत काम किया है. इस दौरान योगेश ने कहा कि ब्रुनेई में होकर भी आप हमें फॉलो कर रहे हैं. इसके लिए धन्यवाद. इस पर पीएम ने कहा कि मैं दुनिया में कहीं रहूं, मैं तो हिंदुस्तान को जीता हूं.
पैरालंपिक खिलाड़ियो का बढ़ाया उत्साह
पीएम भले ही विदेशी दौरे पर हैं, लेकिन वो लगातार पेरिस पैरालंपिक खिलाड़ियो का उत्साह बढ़ा रहे हैं. सोमवार को उन्होंने अवनि लेखरा से भी बात की थी. दरअसल इससे अवनि से पहले जब पीएम ने सभी पैरालंपिक खिलाड़यों से बात की थी तो अवनि लेखरा एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गई थी. इसके चलते वो उस समय पीएम से बात नहीं कर पाई थीं. इसी कारण पीएम ने उन्हें सोमवार को फोन पर बधाई दी थी.
16 मेडल जीत चुका भारत
पेरिस पैरालंपिक में भारत अब तक 16 मेडल जीत चुका है. योगेश कथुनिया ने पुरुष डिस्कस थ्रो एफ56 एथलेटिक्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. वहीं, सुमित और अंतिल ने जैवलिन थ्रो एफ64 में गोल्ड मेडल जीता है. राकेश कुमार और शीतल देवी ने मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन तीरंदाजी में सिलवर मेडल जीता.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *