पीएम मोदी ने बाइडेन को चांदी की ट्रेन का मॉडल किया गिफ्ट, महाराष्ट्र के कारीगरों ने किया है तैयार
अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को नक्काशीदार प्राचीन चांदी की ट्रेन का मॉडल उपहार में दिया. महाराष्ट्र के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया यह अनूठा गिफ्ट, असाधारण भारतीय धातु कलात्मकता को प्रदर्शित करता है.
92.5 फीसदी चांदी से बना, यह मॉडल पारंपरिक शिल्प कौशल का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें उन्नत स्तर की नक्काशीकारी की गयी है और फिलाग्री काम जैसी तकनीकों के माध्यम से डिजाइन किया गया है.
ट्रेन का मॉडल औद्योगिक इतिहास का प्रतीक
ट्रेन मॉडल भाप लोकोमोटिव युग का प्रतिनिधित्व कर रहा है, जो औद्योगिक इतिहास के एक महत्वपूर्ण पहलू का प्रतीक है. इस मॉडल पर इंडियन रेलवे लिखा हुआ है. यह इंडियन रेलवे के पुराने युगों का प्रतिनिधित्व करता दिख रहा है.
बैठक के दृश्यों में पीएम मोदी को जो बाइडेन को गले लगाते हुए दिखाया गया, साथ ही पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ ऐसे ही गर्मजोशी भरे पल साझा करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इस तरह के भाव भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग हैं, जो राजनयिक संबंधों में गर्मजोशी और सम्मान को दर्शाते हैं.
फ्यूचर समिट को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
रविवार को लॉन्ग आइलैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. भारतीय समुदाय के सदस्यों को पीएम मोदी के संबोधन के लिए लगभग चार घंटे का समय बचा है.
भारतीय प्रवासी के सदस्यों ने पीएम मोदी के भारतीय समुदाय के कार्यक्रम के लिए न्यूयॉर्क, लॉन्ग आइलैंड के नासाउ कोलिज़ीयम में पहुंचना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी का न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में फ्यूचर समिट को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
आस्ट्रेलियाई पीएम के साथ मोदी की हुई बातचीत
अमेरिका के विलमिंगटन में छठे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन के दौरान, भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज ने का चर्चा की. विदेश मंत्रालय ने बताया कि 21 सितंबर को हुई यह बैठक मई 2022 के बाद से उनकी नौवीं आमने-सामने बातचीत थी.
उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों पर लगातार उच्च स्तरीय बातचीत के सकारात्मक प्रभाव को स्वीकार करते हुए, सामान्य हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर भी अपने दृष्टिकोण साझा किए. दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर आपसी सहयोग को लेकर बातचीत हुई है.