पीएम मोदी ने 75 दिनों में कीं 206 रैलियां, जानें राहुल, शाह, नड्डा और राजनाथ का हाल
लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार गुरुवार को थम गया. 16 मार्च को चुनाव आयोग ने देश में सात चरणों में मतदान कराने का ऐलान किया था. 75 दिनों के चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड संख्या में 206 रैलियां की हैं. गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर में चुनावी सभा कर इस लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान समाप्त किया. इस चुनाव में भाजपा ने 400 से अधिक सीटों पर जीत का टारगेट रखा है तो इंडिया गठबंधन का दावा है कि इस बार बीजेपी को हार मिलेगी और इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगी. 1 जून को सातवें चरण में 57 सीटों पर पोलिंग है. उसमें पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं. वहीं, 4 जून को एक साथ सभी चरणों में हुए मतदान का परिणाम का ऐलान होगा.
साल 2024 में 400 से ज्यादा सीटें जीतने और अपनी पार्टी की संभावनाओं को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी ने 16 मार्च को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से रैलियों और रोड शो सहित कुल 206 जनसंपर्क कार्यक्रम किए.
पीएम मोदी ने की रिकॉर्ड संख्या में रैली
पीएम नरेंद्र मोदी
17 मार्च से लेकर 30 मई के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कुल 206 कार्यक्रम किए हैं, जिसमे रैलीं, रोड शो शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने 2019 के चुनावों के दौरान लगभग 145 रैलियां की थी. पीएम ने खुद अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पीएम मोदी ने चुनाव अभियान के दौरान कुल 80 साक्षात्कार दिए हैं, जो चुनाव शुरू होने के बाद से औसतन प्रतिदिन एक से अधिक है.
चुनाव प्रचार के दौरान राजनेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला. बीजेपी के नेताओं ने राम मंदिर, सीएए, मुस्लिमों को आरक्षण, विकसित भारत, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण जैसे मुद्दों पर विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला, जबकि विपक्षी पार्टियों ने संविधान को बदलने, आरक्षण को समाप्त करने, केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल जैसे मुद्दे अपनी रैलियों में उठाये.
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान 188 कार्यक्रम किए. इनमें रैली, रोड शो और अन्य कार्यक्रम हैं. उन्होंने इस दौरान करीब 1.10 किलोमीटर की यात्रा की. शाह ने इस दौरान कुल 132 साक्षात्कार दिए. इनमें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, क्षेत्रीय और रोड शो टिक-टैक आदि शामिल हैं, जबकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 87 रैलियां की हैं.
राहुल गांधी ने कीं 107 रैलियां
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव अभियान के दौरान 107 रैलियां, रोड शो, संवाद और न्याय सम्मेलन, न्याय मंच जैसे प्रमुख अभियान कार्यक्रम किए हैं. राहुल गांधी ने पंजाब के आनंदपुर साहिब के चौपाल गांव में अंतिम चुनाव प्रचार किया.
दूसरी ओर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को यूपी के चंदौली में इस लोकसभा चुनाव की अपनी आखिरी सभा की. लोकसभा चुनाव के दौरान राजनाथ सिंह ने कुल 101 चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. राजनाथ सिंह ने 94 चुनावी रैलियां कीं और 7 रोड शो में हिस्सा लिया.