पुतिन ने ट्रंप की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता, सतर्क रहने की दी सलाह
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बड़ा खुलासा किया है. पुतिन ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि ट्रंप अभी भी पूरी तरह सुरक्षित हैं. इसके साथ ही पुतिन ने ट्रंप की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि ट्रंप एक अनुभवी और बुद्धिमान राजनीतिज्ञ हैं.
दरअसल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच जुलाई में पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की हत्या की कोशिश हुई थी, जिसमें वह घायल हो गए थे. इसके बाद सितंबर में ट्रंप के फ्लोरिडा गोल्फ कोर्स में राइफल से फायर किया गया था.
ट्रंप अब भी सुरक्षित नहीं
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कजाकिस्तान शिखर सम्मेलन के बाद कहा कि अमेरिकी चुनाव कैंपेन के दौरान ट्रंप के खिलाफ हत्या के प्रयास किया गया था. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ट्रंप अब भी सुरक्षित नहीं हैं. पुतिन ने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति ट्रंप सतर्क रहेंगे. इसके अलावा पुतिन ने ट्रंप के परिवार और बच्चों के आलोचनाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि रूस में ऐसा व्यवहार कभी नहीं होता.
रूस बातचीत के लिए तैयार
यूक्रेन में युद्ध के बढ़ने के लिए बाइडन प्रशासन के फैसले के बारे में पुतिन ने कहा कि यह शायद ट्रंप को वापस सत्ता में लाने की कोशिश हो सकती है. या रूस के साथ उनके जीवन को और मुश्किल बनाने का तरीका हो सकता है. पुतिन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि ट्रंप समाधान ढूंढ लेंगे और मास्को बातचीत के लिए तैयार है.
ट्रंप ने कीथ केलॉग को विशेष दूत नामित किया
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेवानिवृत्त अमेरिकी जनरल कीथ केलॉग को रूस और यूक्रेन के लिए विशेष दूत नामित किया.ट्रंप ने कहा कि मुझे जनरल कीथ केलॉग को राष्ट्रपति के सहायक और यूक्रेन एवं रूस के लिए विशेष दूत के रूप में नामित करते हुए बहुत खुशी हो रही है.नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि कीथ का उत्कृष्ट सैन्य एवं व्यावसायिक करियर है. वह शुरुआत से मेरे साथ हैं. साथ मिलकर हम अमेरिका और दुनिया को फिर से सुरक्षित बनाएंगे.