पुरानी साड़ियां बारिश में ऐसे आएंगी काम, बना सकते हैं ये काम की चीजें

साड़ी का शौक हर किसी महिला को होता है और इसी के चलते घर में कई बार साड़ियों का ढेर लग जाता है. इनमें से कुछ साड़ियां तो ऐसे होती हैं जो मुश्किल से 4 से 5 बार ही पहनी जाती हैं और फिर अलमारी में सहज दी जाती हैं. इन साड़ियों को न तो फेंकने का मन करता है और अलमारी भी भरती चली जाती है. फिलहाल इस वक्त मानसून का मौसम आ चुका है. ऐसे में आप अपनी पुरानी साड़ियों को खूबसूरत तरीके से यूज कर सकती हैं.
नई साड़ियों को खरीदते वक्त जितनी खुशी होती है उतना ही लगाव महिलाएं पुरानी साड़ियों से रखती हैं और यही वजह रहती है कि सालों तक कुछ साड़ियां अलमारी या फिर बक्से में रखी रहती हैं, जिनका कोई इस्तेमाल नहीं होता है. फिलहाल मानसून के मौसम में आप ड्रेस से लेकर घर की कई चीजें बनाने में पुरानी साड़ियों का यूज कर सकते हैं.
मम्मी की साड़ी से फ्लोरल ड्रेस बना लें
मानसून में फ्लोरल प्रिंट ड्रेस काफी बढ़िया लगती हैं और ऐसे में मम्मी, भाभी या फिर आपकी खुद की साड़ियां काम आ सकती हैं. आप फ्लोरल प्रिंट साड़ी से एक खूबसूरत लॉन्ग ड्रेस बनवा सकती हैं. आजकल फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग स्कर्ट और क्रॉप टॉप भी काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं.
कुशन कवर या डोरमेट कर सकते हैं तैयार
बारिश के दिनों में बच्चे अक्सर गंदे और गीले पैर लेकर सोफे, गद्दों पर चढ़ जाते हैं, ऐसे में आप मार्केट से कई कवर खरीदने में पैसे खर्च करने की बजाय आप घर में पुरानी साड़ियों से कुशन कवर तैयार कर सकते हैं. इन्हें डिजाइनर लुक देने के लिए लेस और कुछ बटन आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा पुरानी साड़ियों के डोरमेट (पायदान) बनाए जा सकते हैं.
पुरानी साड़ी को यूज करके मच्छरदानी बनाएं
मानसून के दिनों में मच्छर काफी हो जाते हैं. ऐसे में अगर गर्मी की वजह से खुले में सोने का मन हो तो काफी दिक्कत हो जाती है. ऐसे में सबसे किफायती ऑप्शन है कि आप पुरानी नेट की साड़ियों से मच्छरदानी बना सकते हैं. पहले के वक्त में और आज भी गांवों में लोग साड़ियों से मच्छरदानी तैयार कर लेते हैं.
मानसून में बदल दें अपने घर का लुक
शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक की फ्लोरल प्रिंट साड़ियों पर लेस वर्क करके खूबसूरत पर्दे तैयार कर सकते हैं. ये काफी लाइट वेट फैब्रिक रहते हैं, ऐसे में मानसून में खिड़की दरवाजों से हवा आने में भी कोई परेशानी नहीं होगी और आपके घर को इस मौसम के हिसाब से कूल लुक मिलेगा.
रेट्रो लुक क्रिएट करें
आपकी दादी-नानी या फिर मम्मी की कोई पुरानी साड़ी है, जिसे उन्होंने सालों से सहेज कर रखा है तो आप उनसे साड़ी मांग लें और मानसून के मौसम में रेट्रो लुक रिक्रिएट करके बढ़िया फोटोशूट करवा सकती हैं. ये एक बेहतरीन तरीका होगा साड़ी को रीयूज करने का.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *