पुरी में भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में धमाका, 15 झुलसे

ओडिशा के पुरी में बुधवार रात भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट होने से 15 लोग झुलस गए. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय सैकड़ों लोग अनुष्ठान देखने के लिए नरेंद्र पुष्करिणी सरोवर के तट पर इकट्ठा हुए थे. पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं का एक समूह इस अवसर पर आतिशबाजी कर रहा था तभी एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर गिरी और उसमें धमाका हो गया.
पुलिस ने बताया कि जलते हुए पटाखे मौके पर एकत्रित लोगों पर गिरे और उनमें से कुछ लोग खुद को बचाने के लिए जलाशय में कूद गए. एक डॉक्टर ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से चार की हालत गंभीर है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इलाज का खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा. सीएम नवीन पटनायक ने ट्वीट किया कि पुरी नरेंद्र पूल के पास दुर्घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ. मुख्य प्रशासनिक सचिव और जिला प्रशासन को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने और व्यवस्था की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है.

Odisha CM Naveen Patnaik tweets, “Sorry to hear about the accident near Puri Narendra pool. The chief administrative secretary and the district administration have been directed to ensure proper treatment of the injured and monitor the system. All the medical expenses of the pic.twitter.com/5bXwQMT4oP
— ANI (@ANI) May 29, 2024

वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट किया, ‘पुरी चंदन यात्रा के दौरान नरेंद्र पुष्करिणी देवीघाट पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर सुनकर मुझे दुख हुआ है. भगवान के आशीर्वाद से मेरी कामना है कि जो लोग घायल हुए हैं इलाज से जल्द ही ठीक होकर घर लौटेंगे.

Union Minister Dharmendra Pradhan tweets, “I am saddened to hear the news of many injured in the unfortunate accident that took place at Narendra Pushkarini Devighat during the Puri Chandan Yatra. With the blessings of the Lord, it is my wish that those who are under treatment pic.twitter.com/vxlN3dTAZ0
— ANI (@ANI) May 29, 2024

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *