‘पुष्पा 2’ के एक गाने ने ही ऐसा कारनामा कर दिया, फिल्म न जाने कितने रिकॉर्ड तोड़ेगी!
‘पुष्पा: द रूल’. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म को लेकर तगड़ा माहौल बना हुआ है. अबतक पिक्चर का काम पूरा नहीं हुआ है. जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. बीते दिनों खबरें आईं थी कि, बिजी शेड्यूल के चलते एडिटर ने फिल्म छोड़ दी थी. लेकिन इससे फिल्म के काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मेकर्स ने पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के लिए अलग-अलग यूनिट लगाई है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का पहला गाना आया था. हालांकि, ये प्रॉपर सॉन्ग नहीं था, बस लिरिकल वर्जन था. अब 29 मई को दूसरा गाना आने वाला है. इस बार पुष्पाराज और श्रीवल्ली एक साथ नजर आएंगे. इसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है. फिल्म के पहले गाने ‘पुष्पा-पुष्पा’ का खुमार अबतक फैन्स के सिर से उतरा भी नहीं था, कि दूसरे को लेकर माहौल सेट हो गया. फिल्म को रिलीज होने में ढाई महीने का वक्त बचा है. ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में आने से पहले ही काफी कमाई कर चुकी है, अब फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.
‘पुष्पा-पुष्पा’ गाने ने बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया!
हाल ही में तेलुगु 360 डॉट कॉम में एक रिपोर्ट छपी है. इससे पता लगा कि, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के पहले सिंगल गाने ने 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. इसी के साथ 2.26 मिलियन से ज्यादा लाइक्स भी गाने को मिल चुके हैं. यह बड़ा रिकॉर्ड अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने 6 भाषाओं में आए पहले सिंगल सॉन्ग Pushpa Pushpa से हासिल किया है.
‘पुष्पा 2’ के दूसरे सिंगल ‘द कपल सॉन्ग’ को 29 अप्रैल सुबह 11:07 बजे रिलीज किया जाने वाला है. फिल्म की रिलीज से पहले यह फैन्स के लिए डबल ट्रीट होगी. इस गाने को श्रेया घोषाल ने 6 अलग-अलग भाषाओं में गाया है. हालांकि, पहले गाने को जहां जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. वहीं दूसरी ओर हिंदी वर्जन को सुनने के बाद कुछ लोगों का कहना था कि, इसमें पहली वाली बात नहीं है.
फिल्म में एक आइटम सॉन्ग होने वाला है. पर इसमें कौन परफॉर्म करेगा, यह मेकर्स की तरफ से अबतक फाइनल नहीं किया गया है. जान्हवी कपूर और तृप्ति डिमरी का नाम सामने आ रहा है, पर कबतक शूटिंग शुरू होगी, कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, रश्मिका मंदाना इस स्पेशल सॉन्ग में परफॉर्म करती नजर आने वाली हैं.