‘पुष्पा 2’ से ‘सिंघम अगेन’ तक… बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड Vs साउथ की टक्कर में कौन मारेगा बाजी?
इस साल की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर साउथ इंडस्ट्री का कब्जा है. यूं तो बीता साल खत्म होने के साथ बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस ‘किंग’ बना बैठा था. पर साल बदलते ही काफी चीजें बदल गईं. शाहरुख खान, सनी देओल और रणबीर कपूर ने मिलकर जो माहौल सेट किया था, वो टूटता चला गया. इस साल का फर्स्ट हाफ बीत चुका है. जिन बॉलीवुड फिल्मों ने पहले 6 महीनों में अच्छा परफॉर्म किया है, उसमें ऋतिक रोशन की Fighter और अजय देवगन की Shaitaan शामिल हैं. पहले 6 महीने के पीरियड में जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं, उनका कुल कलेक्शन 5,015 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है. पर असली गदर तो बॉक्स ऑफिस पर अब मचने वाला है. जब दूसरे हाफ की फिल्में आएंगी. जिन फिल्मों का इंतजार हर किसी को है, वो जल्द रिलीज होगी. कुछ ही ऐसी फिल्में होंगी, जिन्हें सोलो रिलीज नसीब हुई हो. पर ऐसे कई मौके आने वाले हैं जब साउथ Vs बॉलीवुड देखने को मिलेगा.
इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म थी तेजा सज्जा की Hanuman. इस छोटे से बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो भौकाल काटा, उसके आगे महेश बाबू और धनुष जैसे एक्टर्स फेल हो गए. वहीं ऋतिक रोशन की एक बड़ी फिल्म आई, जिसने 200 करोड़ की कमाई की. वहीं अजय देवगन की ‘शैतान’ को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इन दो फिल्मों के अलावा कोई कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. जल्द जिन साउथ और बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाला है, उन पर एक नजर डालते हैं.
जब बॉक्स ऑफिस पर होगा साउथ Vs बॉलीवुड
1. 15 अगस्त: इस तारीख पर कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. पहले 15 अगस्त की डेट पर ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने रुमाल रख दिया था. पर शूटिंग पूरा न होने की वजह फिल्म को पोस्टपोन करना पड़ा. जैसे ही यह खबर फिल्मी गलियारों में फैली, तो बड़े-बड़े एक्टर्स ने अपनी फिल्में इसी दिन रिलीज करने का ऐलान कर दिया. यह दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए जबरदस्त रहने वाला है. श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’, जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ इसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसी बीच पता लगा कि, संजय दत्त की साउथ फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ भी इसी दिन आएगी. यानी 3 बड़े स्टार्स साउथ की इस फिल्म को टक्कर देने की तैयारी में है.
2. 6 दिसंबर: इस साल की मच अवेटड फिल्मों की लिस्ट में शुरुआत से टॉप पर बनी अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 अब साल के आखिरी महीने में रिलीज होगी. पहले फिल्म 15 अगस्त को आने वाली थी, पर काम अधूरा होने के चलते मेकर्स ने दो गाने रिलीज करने के बाद इसे पोस्टपोन कर दिया. अब 6 दिसंबर को फिल्म आने वाली है. पुष्पाराज और श्रीवल्ली की वापसी का हर किसी को इंतजार है. पर यह लड़ाई आसान नहीं होने वाली. इसी दिन विकी कौशल की ‘छावा’ भी आने वाली हैं. अबतक ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है, पर उस फिल्म के मेकर्स की निगाहें भी इसी तारीख पर है. यानी रश्मिका मंदाना की दो फिल्मों के बीच क्लैश हो सकता है.
3. दिवाली: यह वो दिन है जब दो बड़े बॉलीवुड एक्टर्स अपनी फिल्में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ का दिवाली क्लैश एकदम कंफर्म हैं. यूं तो पहले कॉप यूनिवर्स की यह फिल्म 15 अगस्त को आने वाली थी. पर अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 और शूटिंग के चलते उन्होंने अपनी फिल्म को आगे खिसका दिया. वहीं कार्तिक आर्यन तो काफी पहले ही दिवाली पर फिल्म लाने का हिंट दे चुके हैं. यह दोनों इस साल की बड़ी फिल्में हैं, जिनका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
4. 10 अक्टूबर: बॉबी देओल साउथ डेब्यू करने जा रहे हैं. सूर्या की जिस फिल्म में वो खतरनाक विलेन बनने वाले हैं, वो है- Kanguva. पिक्चर में सूर्या का डबल रोल होने वाला है. बीते दिनों फिल्म का एक गाना आया, जिसे गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है. बॉबी देओल की यह फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. हालांकि, इस फिल्म के एक दिन बाद अक्षय कुमार अपनी ‘स्काई फोर्स’ लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होना तय है.
5. क्रिसमस: अक्षय कुमार की जिस फिल्म का हर कोई इंतजार कर रहा है, वो है- ‘वेलकम टू द जंगल’. इस फिल्म में एक लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट नजर आने वाली है. फिल्म की लगभग शूटिंग पूरी हो चुकी है. शुरुआत में ही ऐसा हिंट दे दिया गया था कि अक्षय अपनी फिल्म को क्रिसमस पर लाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, इसी वक्त आमिर खान भी अपनी ‘सितारे जमीन पर’ को रिलीज कर सकते हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है. जिसे पूरा होने में अभी वक्त लगेगा. पर वो ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशंस के दौरान बता चुके हैं कि क्रिसमस वाले हफ्ते पर उनकी भी नजरें हैं.