पूजा खेडकर की मां मनोरमा की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस हिरासत 2 दिन के लिए बढ़ी
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर विवादों में घिरी हुई हैं साथ ही उनकी मां भी. जमीन विवाद को लेकर किसान को धमकाने के आरोप में खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद पुणे कोर्ट में पेशी हुई और उन्हें 20 जुलाई तक के लिए कस्टडी में भेज दिया गया था. वहीं, शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मनोरमा की पुलिस हिरासत 2 दिन के लिए और बढ़ा दी है. पुणे पुलिस ने प्वाइंट 25 वेबली एंड स्कॉट लाइसेंसी पिस्तौल भी बरामद कर ली है. ये वही पिस्तौल थी जिससे आईएएस की मां ने किसान को धमकाया था.
पुलिस ने इससे पहले मनोरमा को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने की मांग की थी. इस घटना में मनोरमा पर जान से मारने की कोशिश के आरोप में धारा 307 भी लगी है. इस धारा के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. पुलिस ने FIR में मनोरमा, उनके पति दिलीप खेडकर और तीन अन्य को प्रभावशाली और राजनीतिक रूप से सक्रिय बताया है.
ये भी पढ़ें-IAS पूजा खेडकर ने जिला कलेक्टर के खिलाफ लगाया उत्पीड़न का आरोप
क्यों विवादों में घिरा खेडकर परिवार
बता दें कि हाल ही में मनोरमा का एक साल पुराना वीडियो सामने आया था. वीडियो में वो जमीन विवाद को लेकर मुलशी तहसील के धडवाली गांव में कुछ लोगों को कथित तौर पर पिस्टल दिखाकर धमकाती नजर आ रही थीं. मनोरमा की गिरफ्तारी के बाद अब उनके पति और पूजा के पिता दिलीप खेडकर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. हालांकि, अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने कोर्ट की शरण ली है.
क्या है ट्रेनी IAS पर लगे आरोप?
इसके अलावा, आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर सीनियर्स के केबिन पर कब्जा करने, निजी कारों पर लाल बत्ती का इस्तेमाल करने और विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के आरोप लगे हैं. मामले की जांच अभी जारी है. आरोप है कि पूजा खेडकर ने दुर्घटना का हवाला देते हुए विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए दो अलग-अलग आवेदन किए थे.
वहीं, खुद पूजा ने हाल ही में पुणे जिला कलेक्टर सुहास दिवसे के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के सामने आने के बाद राज्य प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों की अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.