पूर्वांचल में कोई चक्रव्यूह और चुनौती नहीं, सभी सीटें जीतेगा NDA: अनुप्रिया पटेल

यूपी की मिर्जापुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने टीवी9 भारतवर्ष के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बेबाकी से बात की. एनडीए में अपना दल की हिस्सेदारी, चुनावी समीकरण, विपक्ष के आरोप, महिला आरक्षण और मुस्लिम आरक्षण जैसे मामलों पर प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल में एनडीए का प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा.
विपक्ष पर हमला बोलते हुए सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि तमाम राजनीतिक दलों ने पू्र्वांचल को सियासी चरागाह की तरह इस्तेमाल किया. मोदी सरकार आने के बाद इस क्षेत्र का विकास हुआ है. यहां की जनता ने अपने जीवन में बदलाव महसूस किया है. यही वजह है कि जनता हमें समर्थन दे रही है.
‘पहले मिर्जापुर की गिनती पिछड़े क्षेत्र में होती थी’
अनुप्रिया ने कहा कि 2014 का लोकसभा चुनाव मैंने मिर्जापुर से चुनाव लड़ा और जीता. अगला चुनाव भी यहां से जीता. दस साल के कार्यकाल में मिर्जापुर बहुत आगे बढ़ा है. पहले मिर्जापुर की गिनती पिछड़े क्षेत्र में होती थी. मैंने लोगों के बीच समय बिताया. उनके लिए काफी काम किया. मेडिकल कॉलेज बना. आयुष अस्पताल बना. केंद्रीय विद्यालय बना.
अनुप्रिया ने कहा कि हमारी सरकार का नेतृत्व मोदी जी ने किया है. एनडीए के सभी साथियों की अपनी अपनी ताकत है. मिर्जापुर में सपा प्रत्याशी के चुनाव लड़ने से उनके खिलाफ राजनीति चक्रव्यूह बना है, इस पर उन्होंने कहा कि कोई चक्रव्यूह और चुनौती नहीं है. दूसरे दलों के जो भी प्रत्याशी हैं, वो चुनाव तो लड़ेंगे ही. मेरा मिर्जापुर से दस साल पुराना रिश्ता है.
‘अब उनके पास अफवाह फैलाना ही एक विकल्प रह गया’
विपक्ष के आरोप ‘400 पार सीटें मिलने पर बीजेपी आरक्षण खत्म कर देगी’ पर उन्होंने कहा कि विपक्ष विश्वास खो चुका है. उनके पास कोई विजन या रोडमैप नहीं है. अब उनके पास अफवाह फैलाना ही एक विकल्प रह गया है. मगर इससे कोई फायदा नहीं होने वाला. मुस्लिम आरक्षण को लेकर अनुप्रिया ने कहा कि मंडल आयोग की लागू की गई सिफारिशों में सभी पिछड़ी जातियां हैं. उनको आरक्षण का लाभ मिल रहा है.
एनडीए के भीतर अपना दल को कितना प्रतिनिधित्व मिल पाता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मसला नहीं है. हम लोग एक क्षेत्रीय दल हैं. बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी है. हर पार्टी अपना विस्तार करना चाहती है. हम अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. गठबंधन में ये सब चलता रहता है. मीडिया में हम खुलकर कभी नहीं कह सकते कि कितनी सीटों पर बात कर रहे हैं.
‘हमने सौ महिलाओं को फीसदी हिस्सेदारी दी है’
इलेक्शन में महिला उम्मीदवारों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, मैं किसी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती. जो भी महिलाएं राजनीति में हैं, जनता उनकी हार-जीत का फैसला करेगी. मैं किसी को कोई सलाह नहीं दूंगी. मेरी पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दोनों सीटें महिलाओं के लिए हैं. इस तरह हमने सौ फीसदी हिस्सेदारी दी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *