पूर्वी युगांडा में भूस्खलन ने मचाई तबाही, 15 लोगों की मौत, 113 लापता

पूर्वी युगांडा में भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है. छह गांवों में भूस्खलन की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई है. 113 लोग अभी लापता हैं. 15 लोगों को बचा लिया गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिन लोगों ने जान गंवाई है, उनकी शिनाख्त की जा रही है.
युगांडा रेड क्रॉस सोसाइटी ने बताया है कि भूस्खलन में 40 घर तबाह हुए हैं. अभी तक 13 शव बरामद किए गए हैं. बचाव कार्य जारी है. आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़कर 30 तक पहुंच सकती है. बुधवार रात भारी बारिश हुई थी. इसके बाद पहाड़ी जिले बुलांबुली में भूस्खलन हुआ.
कीचड़ और बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत
बुलांबुली जिला राजधानी कंपाला से करीब 280 किलोमीटर पूर्व में है. एसोसिएटेड प्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि बचाव कार्य में मदद के लिए भारी मशीनें लगाई जाएंगी. मगर, सड़कों पर भरे कीचड़ और बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. ‘डेली मॉनिटर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक बरामद ज्यादातर शव बच्चों के हैं.

Disaster Alert! Heavy rains on Wednesday in parts of Uganda have led to disaster situations in many areas. At Pakwach, River Tangi burst its banks and closed the Purongo-Pakwach road near the Bridge. Kumi road cut off by floods. ⁦@LillianAber⁩, ⁦@UgandaRedCross⁩ pic.twitter.com/jltY6DRn4M
— Office of the Prime Minister – Uganda (@OPMUganda) November 27, 2024

भूस्खलन ने 50 एकड़ क्षेत्र में मचाई तबाही
भूस्खलन ने करीब 50 एकड़ क्षेत्र में तबाही मचाई है. युगांडा प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर भूस्खलन के बारे में जानकारी दी.अलर्ट जारी करते प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि देशभर में भारी बारिश के कारण प्रमुख सड़कें कट गई हैं. नाइल नदी पर बचाव अभियान के दौरान बुधवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं 2 नाव पलट गईं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *