पेट्रोल-डीजल गाड़ी इन 5 वजहों से देती हैं कम माइलेज, क्या आप तो नहीं कर रहे गलती?
पेट्रोल और डीजल गाड़ियां कई कारणों से कम माइलेज दे सकती हैं. ये गलती काफी छोटी-छोटी होती हैं, अगर आप इन्हें सुधार लेंगे तो आपकी गाड़ी भी और लोगों की तरह अच्छा माइलेज दे सकती है. यहां हम आपको गाड़ी का एसी बंद करने या फिर विंडो बंद करके चलने की जानकारी नहीं दे रहे. बल्कि कुछ ऐसे जानकारी दे रहे हैं जिनको फॉलो करके आप गाड़ी का माइलेज बढ़ा सकते हैं.
टायर प्रेशर
यदि टायरों में हवा का दबाव सही नहीं है, तो गाड़ी को चलाने में अधिक ऊर्जा लगती है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है. सही टायर प्रेशर बनाए रखने से माइलेज में सुधार हो सकता है.
इंजन का रखरखाव
नियमित रूप से इंजन का रखरखाव नहीं करने से उसकी कार्यक्षमता कम हो सकती है. समय-समय पर ऑइल चेंज, एयर फिल्टर और स्पार्क प्लग की जांच कराना जरूरी है, जिससे इंजन अच्छी तरह से काम कर सके और माइलेज बेहतर हो.
अधिक वजन
गाड़ी में जरूरत से ज्यादा वजन डालने से इंजन पर दबाव बढ़ता है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है. गाड़ी में गैरजरूरी सामान हटाकर वजन कम रखें. कई बार देखा गया है कि ट्रैवल करने के दौरान बहुत से लोग ज्यादा लगैज लेकर चलते हैं, जिससे गाड़ी के माइलेज पर असर पड़ता है.
गलत ड्राइविंग आदतें
बार-बार ब्रेक लगाना, तेज गति से चलाना, और अचानक एक्सेलेरेशन करने से ईंधन की खपत बढ़ती है. स्मूथ और कंसिस्टेंट ड्राइविंग से माइलेज में सुधार किया जा सकता है. इसके लिए आपको गाड़ी का एसी बंद करने की जरूरत भी नहीं होगी.
एसी का अधिक उपयोग
एयर कंडीशनर का अधिक उपयोग इंजन पर दबाव डालता है, जिससे माइलेज कम हो सकता है. एसी का इस्तेमाल जरूरत के अनुसार करें. इन बातों का ध्यान रखकर आप अपनी गाड़ी का माइलेज बढ़ा सकते हैं और ईंधन की खपत को कम कर सकते हैं.