पेट्रोल पंप पर ऐसे भरवाई हवा, तो बीच रास्ते में फट जाएगा टायर

कई लोगों को लगता है कि वो कार के टायर्स में ज्यादा हवा भरवाएंगे तो उन्हें परेशानी नहीं होगी. कार की माइलेज और स्पीड़ बढ़ जाएगी. ऐसे में लोग लोग जरूरत से ज्यादा हवा भरवाने लगते हैं हैं. लेकिन लोग इस बात ये अनजान होते हैं कि वो कितना बड़ा खतरा मोल ले रहे हैं. इससे उनके साथ कोी भी हादसा हो सकता है, कार के टायर फट सकते हैं. जिसकी उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
टायर में ज्यादा हवा भरवाना पड़ेगा भारी
टायर्स में ज्यादा एयर प्रेशर होने से टायर का साइज बढ़ जाता है. इससे कार की ग्रिप पर असर पड़ता है ये सड़क से कम कनेक्ट होती है. कम घर्षण के वजह से कार के टायर घिसाव बढ़ जाता है, इससे ये एक टाइम के बाद खराब हो जाता है. लंबी राइड और टायर्स में ज्यादा एयर प्रेशर होना मतलब खतरे को न्योता देने जैसा होता है. टायर ज्यादा घिसने से टायर गर्म हो जाता है, जिसकी वजह से चलती हुई कार में टायर फट जाते हैं. इसलिए कार में सही एयर प्रेशर मेंटन रखना बेहद जरूरी है.
कितना होना चाहिए एयर प्रेशर?
जिन लोगों के पास छोटी कार है उन्हें अपनी कार के टायर में 35 PSI से कम प्रेशर रखना चाहिए. इससे कार के टायर्स को नुकसान कम होता और टायर लंबे समय तक चलते हैं. नॉर्मली कार के लिए 30PSI से 40PSI तक टायर प्रेशर रख सकते हैं. वैसे ये कार और उसके टायर्स पर डिपेंड करता है.
टायर प्रेशर सही रखने के ये हैं फायदे?
अगर टायर्स में एयर प्रेशर सही रहता है तो इससे कई फायदे होते हैं. आपकी कार सही माइलेज देती है, इसके अलावा किसी भी टायर के कटने-फटने के चांस कम रहते हैं. टायर लंबे समय तक चलते हैं. ड्राइविंग के दौरान बैलेंस सही रहता है. टायर पंक्चर होने के चांस कम हो जाते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *