पेड़ पर चढ़े फैन ने अपने कैमरे में क्या किया कैद? Video आ गया सामने, विराट का रिएक्शन देखने लायक

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया का देश में जोरदार तरीके से स्वागत किया गया है. दिल्ली से लेकर मुंबई तक फैंस टीम इंडिया के खिलाड़ियों की एक झलक देखने के लिए सड़कों पर उमड़े हुए थे. टीम इंडिया ने मुंबई में विक्ट्री परेड भी की. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन बस में विक्ट्री परेड की. इस दौरान हजारों की संख्या में फैंस मौजूद रहे. लेकिन एक फैन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. ये फैन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को करीब से देखने के लिए पेड़ पर चढ़ गया था. ये फैन अपने कैमर इस खास पल को कैद कर रहा था. इस फैन ने अपने कैमरे में क्या कैद किया अब ये सामने आ गया है.
पेड़ पर चढ़े फैन ने अपने कैमरे में क्या किया कैद?
इस क्रिकेट फैन ने अपने कैमरे में जो कैद किया वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विक्ट्री परेड के दौरान ये फैन टीम इंडिया के खिलाड़ियों के सबसे करीब था. इस फैन को विराट कोहली ने सबसे पहले देखा, इसके बाद उन्होंने रवींद्र जडेजा को इस फैन की ओर देखने को बोला. रवींद्र जडेजा ने फैन के कैमरे को देकर हाथ भी हिलाया. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों का रिएक्शन देखने लायक था.

Lmao pic.twitter.com/BFaxtwDoz6
— Ram (@Flick_of_wrists) July 5, 2024

कप्तान रोहित शर्मा रह गए हैरान
इस फैन को पेड़ पर चढ़ा देखकर टीम इंडिया का हर एक खिलाड़ी हैरान रह गया. इस दौरान रोहित को उसे डाली से उतरने का सुझाव देते हुए भी देखा गया. बता दें, इस विक्ट्री परेड में जनसैलाब उमड़ा था, चारों तरफ क्रिकेट फैंस की नजर आ रहे थे. लेकिन इस भीड़ में ये फैन सबसे अगल दिखाई दिया और इस फैन के वीडियोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

Kohli asking rohit to see the fan who climbed up the tree pic.twitter.com/TjZ0r2mpuN
— Haritha⋆.ೃ (@Kohli_thetic_X) July 4, 2024

टीम इंडिया को हमेशा याद रहेगा ये दिन
भारतीय टीम ने 11 साल के बाद आईसीसी का कोई टाइटल जीता है. ऐसे में जब वह भारत लौटी तो हर जगह फैंस उनके स्वागत के लिए खड़े हुए थे. जैसे ही खबर मिली कि मुंबई में भारतीय खिलाड़ियों का विक्ट्री परेड होगा, बड़ी संख्या में फैंस वहां पर इकट्ठा हुए. कहीं पर भी पैर रखने तक की भी जगह नहीं बची थी. इसके बाद टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंची. वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का सम्मान किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *