पेरंबलूर में DMK के अरुण नेहरू का चला सिक्का, AIADMK के चंद्रमोहन को 3 लाख वोट से दी शिकस्त, जानें सांसद के बारे में सबकुछ
लोकसभा चुनाव 2024 में तमिलनाडु की 39 संसदीय सीटों में से एक पेरंबलूर निर्वाचन क्षेत्र में डीएमके के युवा नेता अरुण नेहरू ने बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्होंने भारी मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी प्रतिभागियों को हरा दिया था. अरुण नेहरू को यहां 6,03,209 वोट मिले थे. उन्होंने एआईएडीएमके प्रत्याशी एनडी चंद्रमोहन को 3 लाख 80 हजार वोटों से पराजित कर दिया था. एनडी चंद्रमोहन को महज 2,14,102 मिले थे जबकि उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पारीवेंधर टी आर को 1,61,866 वोट मिले थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में पेरंबलूर सीट पर कुल 22 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे थे. लेकिन अरुण नेहरु ने कुल मतदान के 53 फीसदी हिस्से पर अकेले कब्जा कर लिया था.
अमेरिका में की थी पढ़ाई
डीएमके सांसद अरुण नेहरू प्रदेश में तेज तर्रार युवा नेता के तौर पर गिने जाते हैं. अरुण नेहरू पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उन्होंने 2007 में अमेरिका में सिविल इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री हासिल की थी. साल 2024 के चुनाव से पहले डीएमके सांसद अरुण नेहरू ने हलफनामे में अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया था. उन्होंने घोषित किया था कि उनके पास कुल संपत्ति करीब 81 करोड़ की है. हालांकि उनके ऊपर 19 करोड़ की देनदारी भी है.
सांसद के पास कितनी संपत्ति?
सांसद अरुण नेहरू ने हलफनामे में घोषित किया था कि उनके और उनकी पत्नी के पास कुल मिलाकर 3 लाख कैश हैं जबकि उन दोनों के बैंक खातों में 98 लाख रुपये जमा थे. इसके अलावा उन्होंने अनेक कंपनियों में 27 करोड़ के निवेश का भी उल्लेख किया था.हालांकि डीएमके सांसद अरुण नेहरू ने अपने पास किसी भी प्रकार के वाहन की घोषणा नहीं की थी. वैसे उन्होंने हलफनामे में बताया था कि उनके पास 48 लाख के आभूषण हैं.
29 करोड़ का आवासीय भवन
चुनावी हलफनामे के मुताबिक सांसद अरुण नेहरू के पास करीब 54 लाख की कृषि की जमीन है जबकि 4 करोड़ के मूल्य की गैर-कृषि का लैंड. उन्होंने अपने घोषणा पत्र में बताया था कि उनके पास व्यावसायिक भवन नहीं है. लेकिन उन्होंने करीब 29 करोड़ के आवासीय भवन की घोषणा की थी. इसी के साथ उन्होंने करीब 19 करोड़ 13 लाख लोन का भी उल्लेख किया था. हलफनामे में उनके खिलाफ किसी भी प्रकार के केस का कोई जिक्र नहीं है.