पेरिस ओलंपिक के इन 5 खेलों में भारत का सिर्फ एक बंदा ही काफी है!
26 जुलाई को पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी है. हालांकि, इसके इवेंट उससे पहले से ही शुरू हो जाएंगे, जिसमें फुटबॉल, आर्चरी जैसे खेल खास तौर पर नजर आएंगे. लेकिन, हम यहां बात उन 5 खेलों की करने जा रहे हैं, जिसमें एक अकेला हिंदुस्तानी क्या कर सकता है, दुनिया को वो देखने को मिलेगा. सीधे शब्दों में कहें तो भारत का एक बंदा ही काफी होगा. (Photo: Getty Images)इसमें पहला खेल है वेटलिफ्टिंग का, जिसमें हिस्सा लेने वाली मीराबाई चानू भारत की इकलौती वेटलिफ्टर होंगी. वो महिलाओं की 49 किलो कैटेगरी में हिस्सा लेंगी. उनके अलावा मेंस या वीमेंस किसी भी कैटेगरी में भारत का कोई दूसरा वेटलिफ्टर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका. मीराबाई ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. पेरिस 2024 में उनसे हिंदुस्तान को गोल्ड मेडल की उम्मीद है. (Photo: Instagram)तुलिका मान दूसरी भारतीय एथलीट हैं, जो कि अपने खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली इकलौती हैं. वो जूडो में महिलाओं की 78 किलो भार वर्ग में उतरेंगी. तुलिका के पास मेडल जीतकर हिंदुस्तान का मान बढ़ाने का पूरा मौका है. (Photo: Instagram)रोइंग के खेल में भी बलराज पंवर इकलौते भारतीय होंगे, जो सिंगल्स इवेंट में नजर आएंगे. ये पुरुषों के सिंगल्स स्क्लस इवेंट में भारत के लिए मेडल की उम्मीद होंगे. (Photo: Instagram)अनुस अगरवाला पेरिस ओलंपिक में उतरने जा रहे इकलौते घुड़सवार होंगे. घुड़सवारी भारत में इतना पॉपुलर खेल भले ना हो लेकिन 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की उम्मीद को अगरवाला बन ही गए हैं. (Photo: Instagram)कुश्ती के खेल में भले ही कई सारे पहलवान उतर रहे हों. लेकिन उनमें ज्यादातर महिलाएं हैं. पुरुषों के वर्ग में सिर्फ अमन सेहरावत ही पेरिस ओलंपिक में भारत की उम्मीद होंगे. वर्ल्ड नंबर 6 हरियाणा का 20 साल का ये पहलवान गोल्ड मेडल जीतने का बड़ा दावेदार है. (Photo: Instagram)