पेरिस ओलंपिक में होगी प्यार की जीत, इन खिलाड़ियों के बीच है दिल का रिश्ता
बॉलीवुड की एक फिल्म का गाना है- दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार करके. जब ये गाना आया था तो काफी हिट हुआ था. इस गाने की जिक्र हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कुछ ऐसे ही दिल लगा बैठे खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने उतर रहे हैं. उन्होंने भी एक-दूजे से दिल लगाया है. और, अब बहुत मुमकिन है कि पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे कुल 10714 खिलाड़ियों के बीच उनके प्यार की जीत भी होती दिखे.
पेरिस ओलंपिक में प्यार की कस्ती में सवार होकर उतर रहे खिलाड़ियों में कुछ पति-पत्नी की जोड़ियां है. तो कुछ ऐसे भी हैं, जो अभी एक दूसरे को डेट ही कर रहे हैं. दिलचस्प ये भी है कुछ जोड़ियां ऐसी है जिनके खेल अलग हैं और वो अलग-अलग देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी हैं. तो आइए नजर डालते हैं खिलाड़ियों की वैसी जोड़ियों पर और पता करते हैं कि उन्हें कैसे हुआ है प्यार और उनमें कुछ कैसे बने एक-दूसरे के हमसफर?
नोआह लायल्स और जुनेली ब्रूमफील्ड
अमेरिका के नोआह लायल्स और जमैका की ब्रूमफील्ड एक दूसरे से साल 2017 में ऑनलाइन मिले थे. 2022 तक इनके बीच दोस्ती रही लेकिन उसके बाद का रिश्ता प्यार में बदल गया. 2022 के वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान अमेरिकी एथलीट नोआह लायल्स ने जमैकन स्प्रिन्टर ब्रूमफील्ड को प्रपोज कर अपने प्यार का इजहार किया था.
View this post on Instagram
A post shared by Noah Lyles (@nojo18)
दोनों के खेल की बात करें तो नोआह लायल्स फिलहाल 100 मीटर और 200 मीटर में वर्ल्ड चैंपियन हैं. वो इन्हीं दो इवेंट में पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेंगे. वहीं ब्रूमफील्ड महिलाओं के 400 मीटर की रेस में हिस्सा लेंगी.
गेरेक मीनहार्ट और ली कीफर
साल 2012 से डेटिंग कर रही इस अमेरकी फेंसर की जोड़ी ने 2019 में अपने प्यार के रिश्ते को एक नया नाम दिया. ये दोनों पूरी जिंदगी के लिए एक दूसरे के हमसफर बन गए. अब पति-पत्नी की ये जोड़ी पेरिस में अपना चौथा ओलंपिक खेलेगी.
View this post on Instagram
A post shared by Lee Kiefer (@leetothekiefer)
एलेक्स डी मिनाउर और कैटी बोल्टर
एलेक्स डी मिनाउर और कैटी बोल्टर टेनिस स्टार हैं. एलेक्स ऑस्ट्रेलिया से हैं जबकि बोल्टर ग्रेट ब्रिटेन की हैं. ये दोनों एक-दूसरे को साल 2020 से डेट कर रहे हैं और अभी भी एक दूसरे के साथ हैं. ये दोनों पेरिस ओलंपिक में अपने-अपने देशों के लिए मेडल की लड़ाई लड़ते दिखेंगे.
View this post on Instagram
A post shared by Alex De Minaur (@alexdeminaur)
गोएल मोनफील्स और एलिना स्वितोलीना
प्यार के डोर में बंधी टेनिस के खेल से ही जुड़ी ये एक और जोड़ी है जो कि पेरिस ओलंपिक में खेलती दिखेगी. इन दोनों ने 2019 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और 2020 में ये एक-दूसरे के हो गए. पेरिस से पहले पति-पत्नी की ये जोड़ी टोक्यो ओलंपिक में भी खेल चुकी है.
View this post on Instagram
A post shared by (G)ael.(E)lina.(M).(S). (@g.e.m.s.life)