पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले खेल मंत्रालय का चौंकाने वाला फैसला, लिस्ट से हटाया इस एथलीट का नाम

भारतीय ओलंपिक एसोसिशन (IOA) ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए एथलीट्स के दल की फाइनल सूची जारी कर दी है. इसके तहत कुल 117 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. उनके अलावा 140 सपोर्ट स्टाफ को भी साथ में जाने की मंजूरी मिली है. इसमें खेल अधिकारी भी शामिल हैं. 140 में से 72 सपोर्ट स्टाफ एथलीट्स की मदद के लिए सरकारी खर्चे पर पेरिस जाएंगे. इस लिस्ट के आने के बाद से विवाद शुरू हो गया है, क्योंकि कुल 118 खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन नई लिस्ट में एक नाम कम है. खेल मंत्रालय की नई लिस्ट से शॉट पुटर आभा खटुआ नाम गायब है.
क्यों गायब हुआ आभा खटुआ का नाम?
खेल मंत्रालय ने आभा खटुआ का नाम हटाने के पीछे फिलहाल कोई भी कारण नहीं बताया है. उन्हें लेकर अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि चोट लगने, डोपिंग का उल्लंघन करने या किसी अन्य तकनीकी समस्या के कारण उनका नाम हटाया गया है. बता दें कि आभा ने वर्ल्ड रैंकिंग के जरिए पेरिस ओलंपिक में कोटा हासिल की थी. भारतीय दल से नाम हटने से कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड एथलेटिक्स की ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची से भी उनका नाम हटाया गया था. आभा खटुआ का नाम शामिल नहीं होने के बावजूद खिलाड़ियों की लिस्ट में सर्वाधिक 29 (11 महिला और 18 पुरुष) खिलाड़ी एथलेटिक्स के हैं. उनके बाद शूटिंग (21) और हॉकी (19) का नंबर आता है.
क्यों सरकारी खर्चे पर जा रहे हैं 72 स्टाफ?
खेल मंत्रालय ने IOA को लिखे पत्र में बताया है कि ओलंपिक खेल 2024 की आयोजन समिति के गाइडलाइन के अनुसार, सपोर्ट स्टाफ के 67 सदस्य ही खेल गांव में रुक सकते हैं, जिनमें IOA के 11 अधिकारी भी शामिल हैं. अधिकारियों में 5 सदस्य मेडिकल टीम के होंगे. इसलिए खेल मंत्रायल की ओर से भारतीय एथलीट्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकारी खर्चे पर 72 अतिरिक्त कोच और सपोर्ट स्टाफ को मंजूरी दी गई है. इन सभी के ठहरने की व्यवस्था खेल गांव के बाहर आसपास के इलाके में होटल की गई है.
गगन नारंग होंगे शेफ डे मिशन
ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले अन्य खिलाड़ियों को उम्मीद के अनुरूप मंजूरी मिल गई. लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पूर्व निशानेबाज गगन नारंग को शेफ डे मिशन यानी दल का प्रमुख बनाया गया है. नारंग IOA में उपाध्यक्ष भी हैं. टोक्यो ओलंपिक में भारत के 119 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें से सात ने मेडल जीते थे. इसमें नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो में ऐतिहासिक गोल्ड पदक भी शामिल था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *