पेरिस में ऑस्ट्रेलियाई महिला से गैंगरेप के बाद बवाल, ओलंपिक खिलाड़ियों को दी गई खास कपड़े पहनने की सलाह

पेरिस में जल्द ही खेलों का महाकुंभ ओलंपिक का आगाज होने वाला है. 26 जुलाई से शुरू होने वाले ये खेल 11 अगस्त तक चलेंगे. लेकिन ओलंपिक गेम्स से पहले ही फ्रांस की साख पर मानो बट्टा लग गया है. खबर है कि पेरिस में एक ऑस्ट्रेलियाई महिला से गैंगरेप हुआ है. (PC-GETTY IMAGES)ऑस्ट्रेलियाई महिला से गैंगरेप की ये वारदात 20 जुलाई को अंजाम दी गई. महिला पर आधी रात को कुछ लोगों ने हमला किया और इसके बाद उसके साथ गैंगरेप हुआ. फ्रांस की जांच एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला से गैंगरेप का आरोप पांच लोगों पर लगा है. रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित महिला ने अपनी जान एक दुकान में शरण लेकर बचाई. पेरिस ओलंपिक की वजह से पूरा फ्रांस हाई अलर्ट पर है. पेरिस के मेयर ने खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वो अकेले बाहर ना जाएं और साथ ही उन्हें टीम की ड्रेस नहीं पहनने की सलाह दी गई है. (PC-GETTY IMAGES)फ्रांस ने पेरिस ओलंपिक के लिए 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा खर्च किया है. लेकिन इसके बावजूद वहां की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.(PC-GETTY IMAGES)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *