पैनासोनिक ने Lumix S9 कैमरा किया लॉन्च, कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस

कंटेंट क्रिएटर्स के सामने सबसे बड़ी दिक्कत भारी-भरकम कैमरा लेकर ट्रैवल करने और फिर थकान में उसे हैंडल करना मुश्किल का काम है. इस परेशानी को देखते हुए पैनासोनिक ने लुमिक्स एस9 कैमरा लॉन्च किया है. पैनासोनिक का ये कैमरा फुल फ्रेम इमेज सेंसर से लैस है और वजन में बहुत हल्का और स्लिम बॉडी का है.
पैनासोनिक ने लुमिक्स एस9 कैमरा के दो वेरिएंट पेश किए हैं, जिसमें इसकी कीमत 1,49,990 रुपये से शुरू होती है. वहीं इस कैमरा के साथ 20-60 मिमी लेंस वाली किट खरीदने पर कैमरा की कीमत 1,79,990 रुपये होती है.
किस कैमरा से होगा मुकाबला
पैनासोनिक लुमिक्स एस9 कैमरा की टक्कर जल्द ही लॉन्च होने वाले सोनी ZV E1 कैमरा से होगी. वैसे पेनासोनिक ने अपने लुमिक्स एस 9 कैमरा की कीमत काफी अग्रेसिव रखी है, क्योंकि कंपनी ने इस कैमरा को फुली कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है.
ऐसे में Lumix S9 को भारत में लॉन्च करने का Panasonic को एक बड़ा एडवांटेज है, क्योंकि फिलहाल इस रेंज में और ऐसी क्वालिटी के साथ बाजार में कोई कंपटीटर मौजूद नहीं है. Lumix S9 के वजन की बात करें तो ये करीब 403 ग्राम के आसपास है. साथ ही इस कैमरा में 24.2-मेगापिक्सल का फुल-फ्रेम इमेज सेंसर है.
Lumix S9 कैमरा के फीचर्स
लुमिक्स एस9 कैमरा फोटो कैप्चर करने के साथ वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकता है, इसके लिए कैमरा में E-Stableization फीचर दिया गया है जो हाई मोड में भी बेहतर रिकॉर्डिंग कर सकता है. इसके साथ ही इस कैमरा में रियल टाइम LUT फ़ंक्शन भी दिया गया है. वहीं लुमिक्स एस9 कैमरा की मदद से आप रिकॉर्डिंग करते हुए डिफरेंट कलर और फिल्टर यूज कर सकते हैं.
इसके अलावा S9 में एक नया रिकॉर्डिंग फ़ॉर्मेट, MP4 Lite है. 4:2:0 10-बिट में 30 फ्रेम या 25 फ्रेम प्रति सेकंड पर शूटिंग ओपन गेट के साथ, यह सुविधा यूजर्स को स्मार्टफोन के लिए अनुकूलित उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो रिकॉर्ड करने की अनुमति देगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *