पैरालंपिक में IAS बनाने वाले टीचर का जलवा, 9 साल की उम्र में हुआ था बड़ा हादसा

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत ने अब तक कुल 21 मेडल जीत लिए हैं. 7वें दिन पेरिस एक ऐसे टीचर का जलवा देखने को मिला जो, भारत में युवाओं को IAS और PCS अधिकारी बनने में मदद करते हैं. हम बात कर रहे हैं सचिन सरजेराव खिलारी की. सचिन ने पुरुष शॉटपुट F46 कैटेगरी के फाइनल में 16.32 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने ना सिर्फ सिल्वर अपने नाम किया बल्कि एशिया का रिकॉर्ड भी तोड़ा. उनके पास चैंपियन बनने का भी मौका था, लेकिन वह बस 0.06 मीटर से गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. सचिन 30 सालों में पैरालंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष शॉट पुटर बने हैं.
बचपन में हुआ बड़ा हादसा
34 साल के सचिन खिलारी के महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले हैं. स्कूल के दिनों में 9 साल की उम्र में सचिन एक साइकिल दुर्घटना का शिकार हो गए थे. इस दुर्घटना में ही उनका हाथ गंभीर रूप से फ्रैक्चर हो गया था. इसकी वजह से उनके हाथ के मसल्स कमजोर हो गए. इससे उन्हें हाथों के मूवमेंट में दिक्कत होती है. इसलिए वो F46 कैटेगरी में हिस्सा लेते हैं, जिसमें एथलीट खड़े होकर प्रतिस्पर्धा करते हैं. सचिन ने 2015 में पैरा खेलों में हिस्सा लेना शुरू किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2022 में सचिन ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद वो 2023 और 2024 में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में बैक टु बैक चैंपियन बने.
युवाओं को बनाते हैं IAS अधिकारी
सचिन ने बचपन में लगी चोट के बावजूद हार नहीं मानी और पढ़ाई जारी रखी. उन्होंने आगे चलकर मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और अब महाराष्ट्र के युवाओं MPSC और UPSC परीक्षा की तैयारी करवाते हैं. बच्चों को इन सिविल सेवा परीक्षाओ को पास करके अधिकारी बनने में मदद करते हैं. पेरिस के सिल्वर मेडलिस्ट खुद को एक योद्धा बताते हैं. उन्होंने खुलासा किया कि उनके माथे हेडबैंड वॉरियर का प्रतीक है.
फाइनल में ऐसा रहा प्रदर्शन
पुरुष शॉटपुट F46 कैटेगरी के फाइनल में सचिन का पहला प्रयास 14.72 मीटर, दूसरा प्रयास 16.32 मीटर, तीसरा प्रयास 16.15 मीटर, चौथा प्रयास 16.31 मीटर, पांचवां प्रयास 16.03 मीटर और छठा प्रयास 15.95 मीटर का रहा. वही, कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने 16.38 मीटर के साथ गोल्ड मेडल जीता. यानी सचिन सिर्फ 0.06 मीटर पीछे रह गए. वहीं, इसी इवेंट में भारत के मोहम्मद यासेर आठवें और रोहित कुमार नौवें स्थान पर रहे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *