पैरालंपिक 2024 में दूसरा मेडल जीतने से चूकीं अवनि लेखरा, फिर भी मिलेंगे 3 करोड़, ये है वजह

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को पहला गोल्ड मेडल जीताने वाली शूटर अवनि लेखरा अपने दूसरे मेडल के काफी करीब पहुंचकर हार गईं. 10 मीटर एयर राइफल SH1 में गोल्ड मेडल जितने के बाद अब अवनि ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह 5वें स्थान पर रहीं. हालांकि इस यादगार प्रदर्शन के बाद उनका मालामाल होना तय है. उन्हें भारत लौटने पर 3 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी. बता दें, इससे पहले अवनि लेखरा ने 2020 पैरालंपिक में भी 10 मीटर एयर स्पर्धा एसएच-1 में गोल्ड मेडल समेत कुल 2 मेडल जीते थे.
दूसरे मेडल के काफी करीब पहुंचकर हारीं अवनि
भारत की अवनि लेखरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 फाइनल में अच्छी शुरुआत की थी. नीलिंग पोजीशन की सीरीज 1 में उन्होंने कुल 51.1 का स्कोर किया. सीरीज 2 में 48.9 अंक हासिल किए. वहीं, सीरीज 3 में कुल 50.9 का स्कोर किया. नीलिंग पोजीशन के 15 शॉट्स के बाद 150.9 के संयुक्त स्कोर के साथ वह दूसरे स्थान पर थीं. फिर प्रोन पोजीशन की सीरीज 1 में उन्होंने कुल 50.6 का स्कोर किया. सीरीज 2 49.9 और सीरीज 3 में 50.1 अंक अपने नाम किए. लेकिन इस राउंड के बाद वह छठे स्थान पर पहुंच गईं.
इसके बाद स्टैंडिंग पोजीशन राउंड खेला गया. स्टैंडिंग पोजीशन की सीरीज 1 में अवनि ने कुल 48.8 का स्कोर किया. स्टैंडिंग पोजीशन की सीरीज 2 वह 50.4 का स्कोर हासिल करने में कामयाब रहीं. जिसके बाद वह 5वें स्थान पर पहुंच गईं. लेकिन एलिमिनेशन राउंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
राजस्थान सरकार देगी 3 करोड़ रुपए
अवनि लेखरा को पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने पर राजस्थान सरकार की ओर से 3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. दरअसल, 2020-21 के बजट में राजस्थान सरकार की ओर से ऐलान किया गया था कि ओलंपिक और पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. वहीं, सिल्वर मेडल पर 2 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल पर 1 करोड़ रुपए मिलेंगे. ऐसे में अवनि लेखरा को भारत लौटने पर 3 करोड़ रुपए मिलने तय हैं. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीतने पर उन्हें 3 करोड़ रुपए मिले थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *