पोछा के पानी में मिलाएं ये चीजें, घर में नहीं आएंगे कॉकरोच और बरसाती कीड़े
मानसून में वातावरण में नमी के साथ ही हर जगह सीलन की समस्या भी होने लगती है, जिससे कीट-पतंगे भी काफी बढ़ जाती हैं. नमी की जगह पर कॉकरोच और बरसाती कीड़ों की समस्या भी होने लगती है. ऐसे में घर के फर्श के कोनों में इन कीड़ों का काफी डर रहता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए घर में रखी कुछ चीजों को पानी में मिलाकर पोछा लगाया जा सकता है. इससे सफाई भी ज्यादा बेहतर तरीके से होती है और कीड़े, कॉकरोच, चीटियां आने की संभावना भी कम हो जाती है.
बरसाती कीड़े, चीटियां और कॉकरोच जैसे मानसून के दिन में आफत बन जाते हैं. इसके लिए अच्छी तरह से साफ-सफाई करने के अलावा घर के कोनों में भारी सामान नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा जान लेते हैं कि घर में रखी कौन सी चीजों को पानी में मिलाकर पोछा लगाने से आप कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पा सकते हैं.
काली मिर्च आएगी आपके काम
भारतीय रसोई में काली मिर्च तो खूब इस्तेमाल की जाती है. इसका इस्तेमाल आप कीड़े, कॉकरोच और चीटियां भगाने में भी कर सकते हैं. इसके लिए काली मिर्च को बिल्कुल महीन पीसकर पाउडर बना लें और पानी में एक चम्मच काली मिर्च का ये पाउडर मिलाकर पोछा लगाएं.
सिरका और बेकिंग सोडा दिखाएगा कमाल
बारिश शुरू होते ही आप घर में बरसाती कीड़ों से परेशान हो जाते हैं तो इसके लिए बेकिंग सोडा और सिरका को पानी में मिला लें और इससे पूरे घर में पोछा लगाएं. ये पानी बरसाती कीड़े, कॉकरोच से बचाव करने के साथ न दिखने वाले बैक्टीरिया को भी हटाएगा.
फिटकरी बैक्टीरिया को भी कर देगी गायब
बरसाती कीड़ों के साथ ही फर्श पर न दिखने वाले कई हानिकारक बैक्टीरिया भी होते हैं. इनको साफ करने के लिए पानी में फिटकरी का पाउडर डालकर पोछा लगाएं. फिटकरी से बाथरूम को भी साफ किया जा सकता है. इसके लिए पानी में फिटकरी पाउडर डालकर गर्म करें और इस गर्म पानी से वॉश बेसिन, फ्लश, सिंक जैसी जगहों को साफ करें.