पोर्शे की कौन सी गाड़ी सबसे शक्तिशाली? 2.1 सेकेंड में पकड़ लेती है 100kmph की स्पीड

जर्मनी की स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी पोर्शे की सबसे ताकतवर इंजन वाली गाड़ी टायकन टर्बो जीटी (Taycan Turbo GT) है. इस स्पोर्ट्स कार की खासियत है कि ये केवल 2.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.

पोर्शे कार हाल ही में चर्चा का विषय बनी है, क्योंकि इसी गाड़ी से पुणे में एक नाबालिग लड़के ने दो आईटी प्रोफेशनल को कुचल दिया था. जिसके बाद उन दोनों ही आईटी प्रोफेशनल्स की मौत हो गई. इसीलिए हम आपके लिए पोर्शे की सबसे पावरफुल इंजन वाली गाड़ी की जानकारी लेकर आए हैं.
Porsche Taycan Turbo GT में क्या खास?
पोर्शे टायकन टर्बो जीटी में कार्बन सिरेमिक ब्रेक और 21 इंच के फोर्ज्ड व्हील्स हैं, जो टर्बो एस की तुलना में हल्के हैं. पहिए पिरेली पी जीरो ट्रोफियो आर टायर के साथ लिपटे हुए हैं. इसमें स्पेसिफिक ट्यूनिंग के साथ स्टैंडर्ड रूप में पोर्श का एक्टिव राइड सस्पेंशन मिलता है, जबकि एयरो ब्लेड के साथ एक नया फ्रंट स्पॉइलर और एडेप्टिव रियर स्पॉइलर के ऊपर एक फ्लैप भी इस ईवी के लिए स्टैंडर्ड है. इसके अलावा Taycan Turbo GT को एक अंडरबॉडी एयर डिफ्लेक्टर और नया फ्रंट डिफ्यूजर दिया गया है.
इंजन और परफॉरमेंस
Taycan Turbo GT टर्बो एस वेरिएंट की तुलना में केवल 2.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने का वादा करती है. पॉर्श टायकन टर्बो जीटी ऑटोमेकर द्वारा बनाई गई अब तक की सबसे शक्तिशाली कार भी है.

ये स्टैंडर्ड रूप में 766 बीएचपी पीक पावर का वादा करती है, जिसे नए अटैक मोड फंक्शन के साथ 1,005 बीएचपी तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही, Taycan Turbo GT 1,344 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है. ये इलेक्ट्रिक मीन मशीन 305 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है. भारत में पोर्शे टायकन की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.61 करोड़ रुपये से लेकर 2.44 करोड़ रुपये तक है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *