प्यार-मोहब्बत है तो शाहरुख खान… KBC के सेट पर बोलीं मनु भाकर, बिग बी का जवाब सुनकर आ जाएगी हंसी
दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली मनु भाकर और रेसलर अमन सहरावत केबीसी सीजन 16 के लेटेस्ट एपिसोड में पहुंचे. इस शो को हर बार की तरह बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. मनु भाकर के शो में शिरकत करते ही पूरा हॉल तालियों की आवाज से गूंज उठा. हॉट सीट पर बैठकर मनु भाकर के साथ सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ. इसी बीच अमिताभ बच्चन ने मनु भाकर से एक दिलचस्प सवाल किया, जिसपर मनु ने तुरंत बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का नाम ले लिया.
केबीसी शो के दौरान मनु भाकर अपनी अचीवमेंट के किस्से और बिग बी का ही डायलॉग उन्हें सुनाती नजर आईं . जब फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के बारे में सवाल किया गया, तो मनु भाकर बॉलीवुड के रोमांस किंग यानी शाहरुख खान की तारीफ करती हुई दिखीं.
प्यार की बात आती है तो शाहरुख खान…
मनु भाकर हॉट सीट पर बैठीं तो एक सवाल में यश चोपड़ा की 1997 की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ का एक ट्रैक बजाया गया. इसके बाद मनु से पूछा गया कि “इस फिल्म में कौन सा एक्टर है?” गाने को सुनते ही मनु भाकर ने तुरंत जवाब दिया, “जब भी प्यार और रोमांस की बात आती है, तो शाहरुख खान ही होते हैं.” इसके बाद मनु और अमन दोनों ने शाहरुख खान के ऑप्शन को लॉक कर दिया.
अमिताभ बच्चन ने दिया ये जवाब
शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने मनु का जवाब सुनकर तुरंत मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. बिग बी ने मजाकिया अंदाज में मनु को अपनी खुद की रोमांटिक किरदारों की याद दिलाते हुए कहा, “ऐसा है देवी जी कि हमने भी फिल्मों में बहुत प्यार मोहब्बत किया है.”
मनु के इस जवाब पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि ये गाना शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ का ही है. आपका जवाब सही था. आगे मनु ने कहा कि टाइम न मिल पाने की वजह से मैं ज्यादा फिल्में नहीं देख पाती हूं. इसपर बिग बी ने कहा, “हमें दुख हो रहा है कि आप फिल्में नहीं देख पाती हैं, लेकिन आपने एकदम सही अंदाजा लगाया है. ”
अमिताभ बच्चन का ये जवाब सुनते ही पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े. भाकर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “आपका नाम नहीं था सर” (सर आपका नाम सवाल में नहीं था). मनु भाकर और अमन सहरावत दोनों एथलीट्स ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. अमिताभ बच्चन ने पेरिस ओलंपिक जर्नी में उनकी डेडिकेशन और अचीवमेंट को सराहा था.
अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट
अमिताभ बच्चन की फिल्मों की बात करें तो बिग बी फिलहाल अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. हाल ही बिग बी नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आए थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा, प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन जैसे कलाकार दिखाई दिए थे. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है. इसके बाद अब अमिताभ बच्चन आर बाल्की की ‘द इंटर्न’ में भी दिखाई देंगे, जिसमें वो दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.