प्रभास का दिखेगा एनिमेटेड अवतार, ‘कल्कि’ के मेकर्स इस दिन OTT पर ला रहे हैं कुछ खास
कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आई थी कि ‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स एक एनिमेटेड प्रील्यूड वीडियो जारी करने वाले हैं, जिसमें फिल्म से जुड़ी कुछ खास जानकारी देखने को मिलेगी. जब से ये खबर आई, उसके बाद से प्रभास के फैन्स इसके लिए एक्साइटेड हैं. हालांकि, अब ये एक्साइटमेंट और भी बढ़ने वाली है, क्योंकि अब प्रील्यूड की ऑफिशियल रिलीज डेट सामने आ चुकी है.
‘कल्कि’ इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक है. इसमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी नजर आने वाले हैं. फैन्स इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अब इस फिल्म से जुड़ा प्रभास का नया वीडियो सामने आया है, जिसके जरिए प्रील्यूड रिलीज की जानकारी दी गई है. ये प्रील्यूड ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आने वाली है.
प्रील्यूड की रिलीज डेट
प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि ‘कल्कि’ का ये वीडियो 31 मई को रिलीज होगा. वीडियो में प्रभास के किरदार भैरवा और बुज्जी से जुड़ी कुछ ज्यादा जानकारी देखने को मिल सकती है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में है और अक्सर इसको लेकर बज बना रहता है. दिशा पाटनी भी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं. वो कैमियो रोल में दिखेंगी.
surprise! surprise! say hello to bujji & bhairava #BujjiAndBhairavaOnPrime, May 31 pic.twitter.com/yz6574OdqA
— prime video IN (@PrimeVideoIN) May 27, 2024
ये फिल्म 27 जून को रिलीज होने के लिए तय है. पहले इसे 9 मई को रिलीज किया जाना था. हालांकि, फिर बाद में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदल दी. ये काफी महंगी फिल्म है. रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने इसको बनाने में 600 करोड़ रुपये का खर्च किया है. ‘कल्कि’ के अलावा प्रभास के खाते में अभी और भी कुछ फिल्में हैं, जिनमें वो आने वाले समय में दिखने वाले हैं. वो फिल्में हैं- राजा साहब और स्पिरिट
फिल्म में ऐसा होगा दीपिका का रोल
जहां प्रभास इस फिल्म में भैरवा के रोल में हैं और अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में दिखने वाले हैं तो रिपोर्ट्स के हवाले से दीपिका के रोल को लेकर भी पता चला है. कहा जा रहा है कि वो इस फिल्म में पद्मा नाम की देवी लक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं. हालांकि, ऑफिशियल तौर पर अभी ये कंफर्म नहीं है.