प्रभास की इस 500 करोड़ी फिल्म में सैफ-करीना के साथ ये साउथ सुपरस्टार उड़ाएगा सबके होश!
प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर हर ओर बात हो रही है. ये फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इससे ‘एनिमल’ वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का नाम जुड़ा हुआ है. इसका बजट बताया जा रहा है 500 करोड़ के आसपास.
‘स्पिरिट’ में करीना कपूर और सैफ अली खान के भी काम करने की बात चल रही है. अब फिल्म से मलयालम स्टार ममूटी का नाम भी जुड़ गया है.
करीना-सैफ के बाद ममूटी?
पिछले दिनों खबर आई थी, प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ में करीना और सैफ सालों बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इसको लेकर फैन्स एक्साइटेड ही थे कि अब एक और बड़ी न्यूज आ गई है. Cinejosh के मुताबिक मलयालम सुपरस्टार ममूटी भी इस फिल्म में नजर आ सकते हैं. अभी इसको लेकर कोई ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. हालांकि, आजकल फिल्मों को लेकर कुछ भी ऑफिशियल होता नहीं है. सब सूत्रों के हवाले से ही कहा जाता है.
2026 में हो सकती है रिलीज
इस फिल्म का बजट 400-500 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. सिनेजोश के मुताबिक अभी संदीप रेड्डी वांगा इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. ‘स्पिरिट’ के अगले साल तक फ्लोर पर आने की संभावना है. इसकी रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं है. पर ऐसा कहा जा रहा है कि इसे 2026 के अंत में फिल्म को रिलीज किया जा सकता है. इसमें प्रभास पुलिस वाले के किरदार में दिख सकते हैं. करीना और सैफ के कैरेक्टर भी नेगेटिव शेड्स के होंगे. ममूटी के कैरेक्टर की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
‘स्पिरिट’ का म्यूजिक हर्षवर्धन रामेश्वर तैयार कर रहे हैं. इसे टी-सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म से प्रभास और इंडस्ट्री दोनों को बहुत उम्मीदें हैं, क्योंकि ये संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म है. हम उनकी पिछली फिल्मों के क्राफ्ट, वॉयलेन्स और यूनीक स्टोरीटेलिंग से परिचित हैं. ऐसे में देखते हैं, ये पिक्चर थिएटर्स में क्या कमाल दिखाती है.