प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ को नई एपी सरकार से फायदा होगा?
पैन इंडिया स्टार प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ को लेकर लगातार चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं. फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी दमदार रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं हर दिन फिल्म से जुड़ी कोई न कोई नई अपडेट सामने आ रही है. ‘कल्कि 2898 AD’ को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त एक्टाइसमेंट बनी हुई है. सभी को इसकी रिलीज का इंतजार है. ऐसे में मेकर्स फिल्म की कमाई बढ़ाने के लिए नई प्लानिंग कर रहे हैं.
दरअसल 123 तेलुगु की एक रिपोर्ट की मानें तो ऐसी खबरें थी कि फिल्म के निर्माताओं ने टिकट की कीमतें बढ़ाने पर चर्चा के लिए आंध्र प्रदेश सरकार से मुलाकात की थी. अब, आंध्र प्रदेश में चुनावी गर्मी तेज होने के साथ, शुरुआती चुनाव नतीजों से संकेत मिलता है कि एनडीए गठबंधन की अधिकांश सीटें जीतने की संभावना है. क्योंकि अश्विनी दत्त टीडीपी का खुलकर समर्थन करने के लिए जाने जाते हैं, इसलिए उन्हें अपनी अपकमिंग रिलीज कल्कि 2898 एडी के लिए भारी समर्थन मिलने की उम्मीद है. क्योंकि टीडीपी का आंध्र प्रदेश में सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है.
रिबेल स्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ दुनियाभर में 27 जून, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस मेगा-बजट फिल्म का निर्माण फेमस प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त कर रहे हैं. वहीं फिल्म में मेगास्टार कमल हासन का भी अहम रोल होने वाला है. हालांकि अभी तक उनके रोल को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है. कुछ खबरों की मानें तो फिल्म में कमल हासन का कैमियो हो सकता है और वह नेगेटिव रोल में नजर आ सकते हैं.
वहीं प्रभास के फैन्स उनकी इस पिक्चर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलार की सक्सेस के बाद उनकी अगली फिल्म के लिए हर कोई एक्साइटेड है. हालांकि सलार से पहले प्रभास की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गईं. इतना ही नहीं प्रभास के पास फिलहाल कई सारे प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं.