प्रभास ने अपनी अगली पिक्चर के लिए खेला बड़ा दांव! फीस घटाकर क्या प्लानिंग कर रहे?

Prabhas. साल 2024 की पहली 1000 करोड़ फिल्म देकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. 27 जून को उनकी Kalki 2898 AD ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म की कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है. दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये छाप चुकी है. यह तो रही प्रभास की रिलीज हुई फिल्म की बात. पर इस वक्त उनके खाते में कई बड़ी फिल्में हैं, जिसपर वो जल्द काम शुरू कर देंगे. इस वक्त वो ‘कल्कि 2898 एडी’ की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. जल्द लौटकर जिस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं, वो है- The Raja saab. फिल्म को मारुति डायरेक्ट कर रहे हैं. जिनकी फिल्म की शूटिंग प्रभास के बिजी शेड्यूल के चलते अटकी हुई है. पर क्या इस फिल्म के लिए प्रभास ने अपनी फीस कम की है.
इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के काफी हिस्से की शूटिंग पहले ही हो चुकी है. फिल्म से उनका एक पोस्टर भी सामने आया था. इसमें वो लुंगी पहनकर एंट्री करते दिख रहे हैं. यह काफी अलग जॉनर की फिल्म है, जो प्रभास करने जा रहे हैं. उनकी हर फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. पर फिल्म के लिए क्यों फीस कम कर दी, जानिए.
क्या इस फिल्म के लिए प्रभास ने फीस कम की?
हाल ही में न्यूज18 पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि प्रभास ने फिल्म के लिए काफी कम फीस ली है. दरअसल प्रभास की ‘द राजा साब’ को पीपल मीडिया फैक्ट्री प्रोड्यूस कर रही है. यही प्रोडक्शन कंपनी पहले भी प्रभास की एक फिल्म प्रोड्यूस कर चुकी है, जो थी- आदिपुरुष.
यूं तो लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि ‘द राजा साब’ के लिए प्रभास ने कम फीस ली है. पर मेकर्स ने अबतक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. ऐसा पता लगा है कि फिल्म में तगड़े वीएफएक्स देखने को मिलने वाले हैं. इसके अलावा, फिल्म को एक मजेदार रूप देने की तैयारी भी चल रही है. इसके लिए प्रभास का पूरा लुक ही बदलने वाला है. जहां वो घनी दाढ़ी और लंबे बालों वाले अंदाज में दिखाई देंगे. फिल्म में प्रभास के अलावा मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल मुख्य भूमिका में होंगी. दरअसल फिल्म साल 2025 की शुरुआत में बड़े पर्दे पर आने वाली है. वहीं प्रोड्यूसर्स इसे अलग-अलग भाषाओं में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
बीते दिनों ऐसी खबर आईं थी कि प्रभास की एक बड़ी फिल्म का अगस्त में ऐलान होने वाला है. उनके पास पहले ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. इस फिल्म को हनु राघवपुडी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का टाइटल ‘फौजी’ बताया जा रहा है. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग के लिए फिलहाल फिल्म के सेट तैयार किए जा रहे हैं. हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले वो ‘द राजा साब’ का काम कंप्लीट करेंगे. ऐसी चर्चा हैं कि, इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली दिखाई देंगी. पर अबतक मेकर्स ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है. वहीं जल्द वो एक और फिल्म में दिखाई देने वाले हैं, जो है कनप्पा. इस फिल्म में प्रभास का कैमियो होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *