‘प्रिंस ऑफ उदयपुर’ महंगी गाड़ियों के शौकीन, Lakshyaraj Singh Mewar करते हैं इन लग्जरी कारों से सवारी!

LakshyaRaj Singh Mewar को प्रिंस ऑफ उदयपुर नाम से भी जाना जाता है. अरविंद सिंह के बेटे लक्ष्यराज सिंह का लाइफस्टाइल ही कुछ ऐसा है कि वह सुर्खियों में छाए रहते हैं. क्या आप जानते हैं कि ठाठ-बाट से जिंदगी जीने वाले लक्ष्यराज सिंह के पास आखिर कौन-कौन सी महंगी गाड़ियां हैं? लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को सिर्फ महंगी और लग्जरी गाड़ियों का ही नहीं बल्कि उन्हें विंटेज गाड़ियों का भी खूब शौक है. उनके विंटेज कार कलेक्शन में Rolls Royce के अलावा और भी कई क्लासिक गाड़ियां हैं.
Mahindra की ये गाड़ी है पसंद
2019 में लक्ष्यराज सिंह का दिल Mahindra Thar 700 पर आया था. खास बात तो यह है कि इस गाड़ी की चांबी उन्हें आनंद महिंद्रा ने दी थी. Mahindra Thar 700 को 2019 में लॉन्च किया गया था, महिंद्रा की इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इस कार में 2.5 लीटर CRDe इंजन है जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आता है.

नासमझी की धरा पर बीज समझ के बोने जैसा है
उन से मिलना, पाठशाला के आँगन में होने जैसा है।
Meeting with Mr. @anandmahindra an institution in himself. pic.twitter.com/UU2SdW6Siw
— LakshyarajSinghMewar (@lakshyarajmewar) August 30, 2019

BSA Motorycles: सितंबर में मिली थी इस बाइक की चाबी
इसके अलावा सितंबर 2024 में लक्ष्यराज सिंह को राजस्थान में सबसे पहली BSA Gold Star 650 की डिलीवरी मिली थी. भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की कीमत 2 लाख 99 हजार रुपये (एक्स शोरूम) है. इस बाइक का इंजन 55Nm टॉर्क और 45.6bhp की पावर को जेनरेट करता है. डुअल चैनल ABS के साथ आने वाली इस बाइक के साथ सड़क पर बढ़िया कंट्रोल मिलता है. ये बाइक कुल 6 कलर ऑप्शन्स में मिलती है.
क्यों है विवाद?
वीर महाराणा प्रताप के वंशज राजगद्दी की लड़ाई की वजह से सुर्खियो में हैं. विवाद दादा भगवंत सिंह ने 40 साल पहले वसीयत में छोटे बेटे अरविंद सिंह को संपत्तियों का एक्ज्यूक्यूटर बनाया तो वहीं बड़े बेटे महेंद्र सिंह को बेदखल कर दिया था. 25 नवंबर को चित्तौड़गढ़ किले में महेंद्र सिंह के बेटे विश्वराज सिंह को मुखिया के रूप में नियुक्त किया गया जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और विरोध शुरू हो गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *