प्रीति जिंटा की टीम के इस खिलाड़ी ने LPL में किया धमाका, फाइनल में की चौके-छक्के की बरसात

लंका प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला गॉल मार्वल्स और जाफना किंग्स के बीच कोलंबो में खेला गया. रविवार 21 जुलाई को हुए इस मुकाबले में आईपीएल में पंजाब किंग्स के खेल चुके भानुका राजपक्षे ने धमाका कर दिया. जाफना किंग्स ने टॉस जीतकर गॉल मार्वल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. गॉल की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 7 ओवर के अंदर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए और केवल 24 रन बना सकी. इसके बाद भानुका राजपक्षे बैटिंग के लिए आए. उन्होंने संघर्ष करती गॉल की टीम अपनी तूफानी पारी से मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया.
34 गेंद में ठोक दिए 82 रन
भानुका राजपक्षे ने न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट के साथ मिलकर पारी को तेजी से आगे बढ़ाया. सिफर्ट एक छोर से एंकर की भूमिका निभाते रहे, वहीं दूसरे छोर से राजपक्षे लगातार बाउंड्रीज बटोरते रहे. उन्होंने केवल 34 गेंद में 241 की स्ट्राइक रेट से 82 रन ठोक दिए. उन्होंने इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं सिफर्ट ने उनका भरपूर साथ दिया और उन्होंने भी 37 गेंद में 47 रन बनाए. भानुका की इस पारी की मदद से गॉल ने 184 रन विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. एक वक्त पर यह टीम 4 की औसत से रन बना रही थी.
पंजाब किंग्स के लिए भी कर चुके हैं धमाका
भानुका राजपक्षे इससे पहले आईपीएल में भी धमाका कर चुके हैं. उन्होंने 2022 और 2023 में आईपीएल के दो सीजन में हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने पंजाब किंग्स की टीम के लिए खेला. 2023 का सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था. उन्हें केवल 4 मैचों में ही मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 114 की स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए थे. हालांकि, 2022 के सीजन में उन्होंने 9 मैच में 206 रन ठोक दिए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट (159) भी बेहतरीन रहा था. इस सीजन में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु के खिलाफ 22 गेंद में 43 रन मैच जिताउ पारी खेली थी. उनकी इस पारी की मदद से पंजाब ने 206 रन के विशाल लक्ष्य को चेज कर दिया था.
फिटनेस के कारण डेढ़ साल से बाहर
भानुका राजपक्षे अपने फिटनेस को लेकर विवादों में रह चुके हैं. 2021 में इसी आधार पर टीम से बाहर कर दिया था. तब उन्होंने सेलेक्टर्स की खूब आलोचना की थी. उनका मानना था कि टीम सेलेक्शन प्रदर्शन के आधार पर होनी चाहिए, ना कि फिटनेस के आधार. उन्होंने श्रीलंक क्रिकेट बोर्ड की नीतियों की भी आलोचना की थी. इतना ही नहीं पिछले डेढ़ साल से टीम से बाहर चल रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *