प्रीति पाल का ऐतिहासिक प्रदर्शन, पैरालंपिक 2024 में जीता दूसरा मेडल

पेरिस पैरालंपिक में प्रीति पाल ने 100m T35 कैटेगिरी के बाद 200m T35 में भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास चल दिया है. इसी के साथ भारत की झोली में कुल 6 मेडल हो गए हैं. वहीं, खेल के चौथे दिन का ये पहला मेडल है. प्रीति पाल ने 100m T35 कैटेगिरी में भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. प्रीति पहली भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने ट्रैक इवेंट में मेडल जीता है. अब वह एक ही पैरालंपिक में दो मेडल जीतने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गई हैं.
प्रीति पाल का ऐतिहासिक प्रदर्शन
प्रीति पाल ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 200 मीटर टी35 इवेंट के फाइनल में देश का मान बढ़ाया. उन्होंने 30.01 सेकंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. इससे पहले उन्होंने 100m T35 कैटेगिरी में 14.21 सेकेंड में ये रेस पूरी की थी और अपना पर्सनल रिकॉर्ड भी तोड़ा था. बता दें, प्रीति पाल का जन्म मेरठ में हुआ था. उन्हें बचपन से ही सेरेब्रल पाल्सी की बीमारी थी. उन्हें मेरठ में अच्छा इलाज नहीं मिल पाया लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खेल की दुनिया में अपना नाम कमाया है. प्रीति ने दिल्ली में कोच गजेंद्र सिंह की के अंडर ट्रेनिंग की जो सिमरन शर्मा के भी कोच हैं.
खबर अपडेट हो रही है…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *