फिल्में छोड़ना चाहता हूं… रिया चक्रवर्ती के सामने रो पड़े आमिर खान, क्यों कह दी इतनी बड़ी बात
आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट ऐसे ही नहीं कहा जाता, उन्होंने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक दमदार किरदार निभाए हैं. आमिर ने कई वैरायटी वाले रोल प्ले किए हैं. हर किरदार में खुद को ढालने के लिए वो जी तोड़ मेहनत करते हैं. ये बात उनकी फिल्मों को देखकर ही पता चल जाती है. फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हालांकि उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, तब से आमिर किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए.
करीब एक साल के ब्रेक के बाद आमिर अपनी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से कमबैक करने जा रहे हैं. इस फिल्म पर फैंस की निगाहें टिकी हैं. ऑडियंस आमिर को एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. इस बीच आमिर खान ने कहा है कि वो फिल्मों से दूर जाना चाहते हैं, फिल्में छोड़ना चाहते हैं.
रिया से आमिर ने की दिल की बात
दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. जिसके बाद उन्होंने अपना पॉडकास्ट शुरू किया है. रिया के पॉडकास्ट की पहली मेहमान एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन थीं. वहीं अब उनके शो के अगले गेस्ट आमिर खान बने. रिया ने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. जिसमें आमिर ने दिल खोलकर अपनी बातें शेयर कीं.
View this post on Instagram
A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)
‘मेरे कपड़ों के लिए ट्रोल करते रहते हैं लोग’
पॉडकास्ट में रिया ने आमिर से पूछा कि जब आप आईने में देखते हैं, तो क्या आपको लगता है कि आप बहुत गुड लुकिंग हैं. आप स्टार हैं या आप आमिर खान हैं. एक्ट्रेस की ये बात सुनकर आमिर हंसने लगते हैं. वो कहते हैं कि ‘मैं सच कहूं, मुझे ऋतिक रोशन, शाहरुख खान और सलमान खान हैंडसम लगते हैं.’ जिसके बाद रिया कहती हैं कि ‘नहीं आप हैंडसम हैं’. रिया ये भी कहती हैं कि उनकी इस बात से सभी लोग सहमत होंगे. आमिर कहते हैं कि ‘मैं कहां अच्छा दिखता हूं. लोग कितनी बार मुझे मेरे कपड़ों के लिए ट्रोल करते रहते हैं’. आमिर की ये बात सुनकर रिया हंसने लगती हैं और कहती हैं कि ‘मैंने आपके लुक्स को अच्छा कहा है ना कि फैशन सेंस को’.
रणबीर कपूर के सामने बयां किया दर्द
इससे पहले आमिर खान ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के सामने अपना दर्द बयां किया था. उस दौरान भी उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े थे. रणबीर ने एक इंटरव्यू में आमिर को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि आमिर खान जब एक बार उनसे मिले थे तो आमिर रोने लगे थे. रणबीर ने जब आमिर से पूछा कि क्या हुआ तो उन्होंने कहा कि ‘मैंने अपनी जिंदगी के 30 साल गुजार दिए. और मेरा रिश्ता अगर किसी के साथ बचा है तो वो सिर्फ ऑडियंस के साथ है.
‘मेरा मेरे बच्चों के साथ कोई रिश्ता नहीं’
आमिर ने रणबीर से कहा कि ‘मेरा मेरे बच्चों के साथ कोई रिश्ता नहीं, मेरी मां के साथ कोई रिश्ता नहीं. ना मेरी वाइफ के साथ. (एक्स वाइफ किरण राव हैं) . आमिर ने आगे कहा कि ‘हमारा ये प्रोफेशन ऐसा ही है. ये आपसे इसी त्याग की डिमांड करता है. आपको अपना सब कुछ दांव पर लगाना पड़ता है’. इसके साथ ही एक्टर ने ये भी कहा था कि ‘जिंदगी में बैलेंस की जरूरत होती है. ‘इसलिए इस फील्ड में काम करने वाले हर शख्स को एक बैलेंस की जरूरत है. रील और रियल लाइफ बैलेंस की. आपको सिर्फ अपने एम्बीशियन के ही पीछे नहीं लगे रहना चाहिए’.