‘फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…’सलमान से मिले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, वायरल हुआ ये वीडियो
सलमान खान का रिएलिटी शो बिग बॉस 18 शनिवार 6 अक्टूबर से शुरू हो गया है. इस बार इस शो में काफी कुछ नया है. सीजन 18 में मेकर्स ने घर में 18 कंटेस्टेंट्स की एंट्री कराई है. इस शो में मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य भी पहुंचे और सलमान खान को गीता भेंट की. हालांकि अनिरुद्धाचार्य कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं पहुंचे थे. अब जैसे ही सलमान के साथ अनिरुद्धाचार्य की तस्वीर सामने आई है, वैसे ही सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य बॉलीवुड के सितारों पर जमकर बरसते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा वो इशारों-इशारों में सलमान खान के खिलाफ भी बातें करते हैं. उनका वीडियो सामने आने पर अब लोग अनिरुद्धाचार्य को भी ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं. राघवेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, “कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का अंतर है.”
ये भी पढ़ें:
बेबी जॉन में सलमान के कैमियो के लिए एटली ने उठाया ऐसा कदम, सिनेमाघरों में आएगी कुछ मिनटों की तबाही
सलमान खान ने कैमियो शूट के लिए रोहित शेट्टी को दिया एक दिन, इन 2 लोगों की वजह से हुई सिंघम अगेन में एंट्री
अनिरुद्धाचार्य का ये वीडियो वायरल
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो कहते हैं, “पिक्चर बनाने वालों को गरीबों का इतनी ही चिंता थी तो इनसे पूछो, मूर्खों से कि इन्होंने कितनी यूनिवर्सिटियां बना दीं गरीबों के लिए? कितने कॉलेज खुलवा दिए गरीबों के लिए? कितना अन्य क्षेत्र खुलवा दिया गरीबों के लिए? ये तो फुटपाथ पर सोने वालों के ऊपर गाड़ी और चढ़ा देते हैं. और ये उपदेश करेंगे कि शंकर जी पर दूध मत चढ़ाना. इनका उपदेश आप लोग ही सुनते रहो बस.”
फिल्म बनाने वाले तो फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं
इनका उपदेश आप लोग ही सुनते रहो बस pic.twitter.com/2YZ5YN7jxd
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) October 6, 2024
हिट एंड रन केस का ज़िक्र!
अनिरुद्धाचार्य इशारों में सलमान के हिट एंड रन केस के बारे में बात कर रहे थे. दरअसल साल 2002 में सलमान खान की गाड़ी फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गई थी. इस मामले में सलमान खान को गिरफ्तार भी किया गया था. सेशंस कोर्ट ने सलमान को सजा सुनाई थी, लेकिन हाई कोर्ट ने सलमान को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था.