फेड की बदली हवा या कैंसर की दवा पर जीएसटी कट का कमाल, 3.41 लाख करोड़ कमाकर निवेशक हुए मालामाल
शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन अपने उस सोच को बनाए रखा कि अमेरिका में किसी तरह का क्राइसिस क्यों ना आ जाए, लेकिन निवेशकों को और बाजार पर कोई दबाव देखने को नहीं मिलेगा. सोमवार और मंगलवार को मिला दिया जाए तो सेंसेक्स में 700 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है. जिसका प्रमुख अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों में मामूली सुधार होना और जीएसटी की मीटिंग में कैंसर की दवा पर से जीएसटी को कम करना है. जिसकी वजह से फार्मा कंपनियों के शेयरों में इजाफा देखने को मिला.
दूसरी ओर आईटी स्टॉक्स में भी तेजी देखने को मिली है. अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों के अनुमान में कटौती से आईटी स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है. जिसकी वजह से सेंसेक्स के साथ निफ्टी में भी इजाफा देखने को मिला है. इस तेजी की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को 3.41 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दो दिनों में शेयर बाजार में कितना इजाफा देखने को मिला है.
शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन की तेजी ने ये साबित कर दिया कि अमेरिका या फिर ग्लोबल मार्केट के हलचल से कोई फर्क नहीं पड़ता है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 361.75 अंकों की तेजी के साथ 81,921.29 अंकों पर बंद हुआ. आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान 82,196.55 अंकों को पार कर गया था. वैसे आज सेंसेक्स 81,768.72 अंकों पर ओपन हुआ था. एक दिन पहले भी सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों की तेजी देखनेे को मिली थी. इसका मतलब है कि दो दिनों में सेंसेक्स 737.36 अंकों तेजी देखने को मिल चुकी है.
वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली. आंकड़ों के अनुसार निफ्टी करीब 105 अंकों की तेजी के साथ 25,041.10 अंकों पर बंद हुआ. वैसे निफ्टी कारोबारी सत्र के दौरान 25,130.50 अंकों के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा. वैसे निफ्टी आज सुबह तेजी के साथ 24,999.40 अंकों पर ओपन हुआ था. एक दिन पहले भी निफ्टी में इजाफा देखने को मिला था और दो दिनों में 188.95 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
किन शेयरों में आई तेजी और गिरावट
सेंसेक्स से, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और टीसीएस में 1 से 2 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. इसके विपरीत, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, एमएंडएम और टाटा मोटर्स लाल निशान में बंद हुए. जीएसटी काउंसिल द्वारा इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी कम करने के फैसले को टालने और दरों की समीक्षा के लिए एक नए जीओएम के गठन के बाद एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ और स्टार हेल्थ सहित बीमा शेयरों में 4.4 फीसदी तक की गिरावट आई.
इस बीच, नमकीन पर टैक्स की दर 18 फीसदी से घटाकर 12% करने की जीएसटी काउंसिल की सिफारिश के बाद बीकाजी फूड्स, गोपाल स्नैक्स और प्रताप स्नैक्स जैसे स्नैक निर्माताओं के शेयर 7.4 फीसदी तक बढ़ गए. सेक्टर वाइज, निफ्टी आईटी 1.7 फीसदी बढ़ा, जबकि निफ्टी मीडिया में 2.7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. जीएसटी काउंसिल द्वारा विशिष्ट कैंसर दवाओं पर टैक्स दरों को कम करने की सिफारिश के बाद फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई.
फेड से निवेशकों को क्या है उम्मीदें
निवेशक अब बुधवार की अमेरिकी महंगाई रिपोर्ट पर फोकस कर रहे हैं, जो इस बात की जानकारी दे सकती है कि क्या फेडरल रिजर्व अपनी आगामी बैठक में उम्मीद से अधिक 50-बेसिस- प्वाइंट की कटौती करेगा या नहीं. विश्लेषकों को उम्मीद है कि अगस्त में अमेरिकी महंगाई जुलाई के 2.9 फीसदी से घटकर 2.6 फीसदी सालाना हो जाएगी. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि घरेलू बाजार ने आगामी अमेरिकी महंगाई और संभावित फेड पॉलिसी को देखते हुए अपने रुख में थोड़ा बदलाव किया है. अमेरिकी राजनीतिक जोखिम और मंदी की आशंकाएं वैश्विक बाजार में निकट अवधि में सतर्कता बरतने की ओर इशारा कर सकती हैं. घरेलू मोर्चे पर, मानसून और त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद से निवेशकों की धारणा प्रभावित होगी.