फेम के लिए मुझे कपड़े उतारने की जरूरत नहीं… सीन लीक होने पर बोलीं All We Imagine As Light की एक्ट्रेस

एक्ट्रेस दिव्या प्रभा इन दिनों अपनी फिल्म ‘All We Imagine As Light’ को लेकर खासी सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म को जनता और क्रिटिक्स दोनों का भरपूर प्यार मिल रहा है. पायल कपाड़िया के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट’ को लोगों ने काफी पसंद किया है और फिल्म में दिव्या की एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है. हालांकि, केवल यही एक वजह नहीं है कि दिव्या सुर्खियों में हैं.
दिव्या का इस फिल्म से एक वीडियो लीक हो गया था जिसके बाद से वो चर्चा में हैं. अब हाल ही में दिव्या ने इस वीडियो को लेकर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस इस वीडियो को लीक करने वालों पर भड़कती नजर आईं और ऐसा करने वाले लोगों की मानसिकता पर सवाल उठाया.
‘ये बहुत पथेटिक है’
एक इंटरव्यू में बात करते हुए दिव्या ने कहा- ‘ये बहुत पथेटिक है. हालांकि, जब मैंने रोल के लिए साइन अप किया था, तब भी मुझे केरल में लोगों के एक ग्रुप से ऐसे रिएक्शन की उम्मीद थी. हम एक ऐसी कम्युनिटी हैं जो योर्गोस लैंथिमोस जैसे फिल्म मेकर्स और यहां तक ​​कि फिल्म में उनके काम के लिए ऑस्कर जीतने वाली एक्ट्रेस के लिए भी जश्न मनाते हैं. लेकिन हमें… यानी मलयाली महिलाओं का ऐसा रोल करना ये लोग बर्दाश्त नहीं करते.’
मानसिकता पर उठाया सवाल
अपनी बात को पूरा करते हुए दिव्या ने आगे कहा कि मुझे ये देखकर खुशी हुई कि ऐसे लोग थे, खासकर पुरुष, जिन्होंने इस हरकत का विरोध किया. इससे पता चलता है कि करंट जेनरेशन में बहुत उम्मीदें हैं. लीक हुए वीडियो को शेयर करने वालों में 10 पर्सेंट आबादी शामिल है और मैं उनकी मानसिकता को नहीं समझती. मलयाली भी केंद्रीय बोर्ड का हिस्सा थे, जिसने हमें मंजूरी दी थी.’
‘पूरी तरह कंफर्टेबल थी’
उन्होंने आगे कहा कि एक एक्टर होने के नाते मैं ऐसी स्क्रिप्ट करती हूं जिसके लिए मैं कंफर्टेबल हूं और मैं ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट में अपने किरदार को लेकर पूरी तरह कंफर्टेबल थी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि मुझे फेम के लिए मुझे कपड़े उतारने की जरूरत है. कुछ लोगों ने मेरी आलोचना करते हुए कहा कि मैंने शोहरत के लिए ऐसा सीन किया है और मैं क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों का भी हिस्सा रही हूं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *