फेसबुक और इंस्टग्राम से डरी पाकिस्तान की शहबाज सरकार, क्यों लगाई पाबंदी?

पाकिस्तान में शहबाज सरकार हर मोर्चे पर फेल होती नजर आ रही है. PML-N ने कुछ महीने पहले हुए चुनाव में किसी तरह सरकार तो बना ली पर जनता का विश्वास नहीं जीत पाई है. पाक सरकार लगातार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI के नेताओं और उसके समर्थकों के खिलाफ दमनकारी नीतियां अपना रही हैं. इस बीच, पाकिस्तान सरकार ने एक नया फरमान जारी करते हुए देश में सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी बैन लगा दिया है. ये नया बैन ट्विटर बैन के कुछ महीनों बाद लगाया है.
खबरों के मुताबिक, बुधवार से लगाए गए सोशल मीडिया रेस्ट्रिक्शन्स के बाद पाक आवाम को फेसबुक और इंस्टाग्राम एक्सिस करना मुश्किल हो गया है. कुछ इंटरनेट यूजर्स मेटा की दूसरी ऐप जैसे व्हाट्सएप चलाने में भी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.
PTI के साथ खींचतान
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगाए गए प्रतिबंधों के बारे में पाकिस्तान सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यह प्रतिबंध सुप्रीम कोर्ट, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और सरकार के बीच चल रही खींचतान के बीच लगाया गया है.
पाक सरकार ने नहीं दिया जवाब
टेलीकम्युनिकेशन कंपनी नायटेल ने कहा, “पिछले दो दिनों से देश भर में सभी सर्विस प्रोवाइडर्स के नेटवर्क पर फेसबुक और इंस्टाग्राम सेवाएं बाधित हैं. यह रुकावट पहले से ही लगे ट्विटर/एक्स बैन के बाद आई है.

Facebook and Instagram services have been disrupted with all service providers across the country for the last two days. This blockage is in addition to already blocked Twitter/X.
We are waiting for reply from PTA for reasons for this blockage and when this ban will be lifted. pic.twitter.com/F9mx5GApqb
— Nayatel (@nayatelpk) July 18, 2024

नायटेल ने कहा कि हम इस रुकावट के कारणों और इससे प्रतिबंध को कब हटाया जाएगा, इस बारे में पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण से जवाब का इंतजार कर रहे हैं.
नेटब्लॉक ने की पुष्टि
दुनिया भर में इंटरनेट पर नजर रखने वाली एजेंसी नेटब्लॉक (NetBlocks) पुष्टि की पाकिस्तान में कई नेटवर्क प्रोवाइडर के नेटवर्क पर फेसबुक और इंस्टाग्राम बैन कर दिया गया है.

Confirmed: Metrics show restrictions to Facebook are in effect on multiple providers in #Pakistan adding to the ongoing X ban imposed since 17 February; the new measure comes on the Islamic holy day of Ashura when authorities typically restrict mobile internet services pic.twitter.com/aEL8TY2ADM
— NetBlocks (@netblocks) July 17, 2024

इससे पहले 24 फरवरी में इमरान खान की पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को चुनाव जीतने के बावजूद PML-N और PPP सरकार के बनने के बाद एक्स को बैन कर दिया गया था. पाकिस्तान के आर्मी चीफ अहमद मुनीर पहले ही सोशल मीडिया को खतरनाक मीडिया और डिजिटल आतंकवाद बता चुके हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन होने के बाद पाकिस्तान की जनता में सरकार के खासा गुस्सा देखने मिल रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *