फेस के हिसाब से कैसा होना चाहिए बिंदी का डिजाइन? जानें यहां

बिंदी महिलाओं के श्रंगार का अहम हिस्सा है. ये महिलाओं को पूरा लुक कंप्लीट कर देती है. लेकिन वहीं गलत बिंदी चुन लेने से ये आपका पूरा लुक भी बिगाड़ देती है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने चेहरे के हिसाब से बिंदी का चुनाव करें. बिंदी हमेशा चेहरे के शेप के हिसाब से लेना चाहिए. जरा सोच कर देखिए आपका चेहरा लंबा हो और आप बिंदी भी लंबी लगा लें तो क्या आपका लुक निखर कर आएगा. इसलिए हमेशा कहा जाता है कि आप चाहे कितने भी अच्छे कपड़े पहन लें या कितना भी अच्छा मेकअप करवा लें अगर बिंदी चेहरे के हिसाब से नहीं होगी तो आपका लुक कंप्लीट नहीं होगा. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने चेहरे के हिसाब से परफेक्ट बिंदी चुन पाएंगी.
एक छोटी सी बिंदी आपके पूरे लुक को बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है. इसलिए कहा जाता है कि हमेशा अपने चेहरे के आकार के हिसाब से ही आपको बिंदी लगानी चाहिए. इसके साथ साथ आप किस रंग के कपड़े पहन रहे हैं या फिर क्या पहन रहे हैं उसपर भी ये निर्भर करता है कि आपको कैसी बिंदी लगानी चाहिए. आइए जानते हैं किस आकार के चेहरे पर किस तरह की बिंदी लगानी चाहिए.
चेहरे के हिसाब से कैसा होना चाहिए बिंदी का शेप?
1.ओवल फेस
इस तरह के फेस शेप वाले लोगों को ये फायदा होता है कि ये किसी भी तरह की बिंदी लगा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे अगर आपका चेहरा परफेक्ट ओवल शेप में है तो लंबी बिंदी लगाने से बचें. इसके साथ ही आप लिपस्टिक से मैच करता हुई बिंदी जरूर लगाएं.
2.राउंड फेस
राउंड फेस वाले लोगों को वर्टिकल शेप की बिंदी लगानी चाहिए. अगर आपका चेहरा गोल है तो बहुत बड़ी राउंड शेप की बिंदी न लगाएं. इससे आपका चेहरा बहुत मोटा और गोल दिखने लगेगा. वहीं आप छोटी गोल बिंदी लगा सकती हैं.
3.चौकोर फेस
अगर आपका चेहरा चौकोर है और जॉ लाइन भी शार्प है तो अपने लिए बिंदी से लेकर मांग टीका और नथ भी आपको सोच समझकर चुनना चाहिए. ऐसे में आप छोटी गोल या फिर वी शेप की बिंदी लगा सकती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *