फोन और ईयरबड्स में जान फूंकेगी ये डिवाइस, अलग-अलग चार्जर रखने का झंझट खत्म!
अगर आप अपने लिए मल्टीपल डिवाइस को चार्ज करने के लिए कोई अच्छा ऑप्शन तलाश रहे हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए है. यहां हम आपको बताएंगे कि हाल में मार्केट में आए DeperAI मल्टीपल डिवाइस चार्जर के अलावा और कौन-कौन से ऑप्शन मिल रहे हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट पर आपको ये सस्ते दाम में मिल रहे हैं.
Portronics POR 343
ये मल्टीपल पोर्ट्स के साथ आने वाला एडेप्टर आपके बहुत काम आ सकता है, इसमें आपको 8 स्मार्टफोन चार्ज करने का ऑप्शन मिलता है. ये राउंड शेप में आता है, फोन के साथ ये टैबलेट्स को भी चार्ज कर सकता है. इसे आप अमेजन से 62 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 499 रुपये में मिल रहा है.
DeperAI एडेप्टर
ये एडेप्टर आपको 500 रुपये से कम में मिल रहा है. इसकी ऑफिशियली शुरू भी हो चुकी है. अमेजन पर ये आपको केवल 499 रुपये में मिल रहा है. इसमें 50/60Hz पर 100-240V का सपोर्ट मिलता है. UFCS फ्यूजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला एडेप्टर आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस को चार्ज कर सकता है.
MX Universal Socket ट्रैवल एडेप्टर
इसमें आपको 3 यूएसबी पोर्ट्स 5 इन वन, 100V-250V एसी प्लग भी मिलता है. इस एडेप्टर को लेने के बाद आपका काफी आसान हो सकता है. इसमें आपको केवल एक ही कलर ऑप्शन व्हाइट मिलता है. 40 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आपको ये 799 रुपये में मिल रहा है.
Amazon Basics
ये एडेप्टर आपको दो कलर ऑप्शन में मिलता है, इसमें ब्लैक और व्हाइट दो कलर शामिल हैं. ये एडेप्टर फोल्डेबल पिन सुविधा देता है, इसका मतलब बिना जरूरत के पिन अडेप्टर से बाहर नहीं रहेगी. ये भी बाकी एडेप्टर की तरह मल्टीपल डिवाइस को चार्ज कर सकता है, एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस को चार्ज कर सकता है. इसे आप अमेजन से 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 3,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Destinio Multi USB Charger
मल्टीपल डिवाइस चार्जर ऊपर वाले सभी डिवाइस की तरह अलग फोन को एक बार में फुल चार्ज कर सकते हैं. इसमें आपको स्मार्टफोन-टैबलेट आदि चार्ज करने का ऑप्शन मिलता है.
इसे आप डिस्काउंट के साथ केवल 1,089 रुपये में खरीद सकते हैं.