फोन बेचने से पहले करने जा रहे फॉरमेट? बैकअप से लेकर सेफ्टी तक जरूर निपटा लीजिए ये काम

अपना पुराना फोन एक्सचेंज करने या किसी और को देने से पहले कुछ जरूरी कामों को सही तरीके से निपटा लें, वरना आपको बड़ी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है. सीधा-सीधा अपना फोन और पर्सनल डेटा किसी और के हाथ सौंप देना खतरनाक हो सकता है. इन मामलों में फोन के बैकअप और इसके डेटा की सही तरीके से हैंडलिंग बेहद जरूरी है. साथ ही फोन को फॉरमेट करने के बाद ही दूसरे को सौंपना चाहिए.
अगर आप अपने फोन को बेचने से पहले फॉरमेट करने का सोच रहे हों, तो कुछ एहतियात बरतना बेहद जरूरी है ताकि आपका डेटा सिक्योर रहे. और फोन के नए मालिक के पास आपकी कोई भी सेंसटिव डिटेल न जाए. यहां कुछ जरूरी बातें हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए…
डेटा का बैकअप लें
इम्पोर्टेन्ट डेटा जैसे फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स और दूसरी फाइल्स का बैकअप लेना सबसे जरूरी है. इसके लिए आप Google Drive, iCloud या दूसरी क्लाउड सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. बैकअप लेने के बाद आप इसे कंप्यूटर या दूसरे डिवाइस पर भी स्टोर कर लें.
सभी अकाउंट्स से लॉग आउट करें
अपने सभी सोशल मीडिया, ईमेल, बैंकिंग और दूसरे एप्स से लॉग आउट करें. साथ ही, अपने Google, Apple या दूसरी ID को भी फोन से रिमूव करें. इसके अलावा Find My Device जैसे ट्रैकिंग फीचर्स को बंद करना न भूलें.
फैक्ट्री रीसेट
फोन को फॉरमेट करने के लिए, फोन की सेटिंग्स में जाएं और Factory Reset या Reset Phone का ऑप्शन चुनें. इससे आपका फोन डेटा पूरी तरह से क्लियर हो जाएगा. ये तय करें कि फॉरमेट करने के बाद फोन में कोई भी पर्सनल डेटा न बचा हो.
सिम और मेमोरी कार्ड हटाएं
अपना सिम कार्ड और किसी भी तरह का मेमोरी कार्ड फोन से निकाल लें. कार्ड में आपका पर्सनल डेटा स्टोर हो सकता है, इसलिए इन्हें हटाना जरूरी है.
IMEI नंबर नोट कर लें
फोन बेचने से पहले IMEI नंबर का एक नोट बना लें. यदि बाद में किसी समस्या का सामना करना पड़े, तो ये जानकारी आपके काम आ सकती है.
फोन की फिजिकल कंडीशन
फोन को साफ करें और सभी एसेसरीज जैसे चार्जर, केबल और बॉक्स को तैयार रखें. ऐसा करने से आपको फोन की बेहतर कीमत मिल सकती है.
ध्यान रहे अगर आपने ऊपर बताई चीजों में लापरवाही दिखाई तो आपके डेटा और बैंक डिटेल्स का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *