फ्रांस में प्रवासियों की नाव डूबने से 13 की मौत, कई लोगों को किया गया रेस्क्यू
उत्तरी फ्रांस के तट पर एक नाव डूबने से कम से कम 13 प्रवासियों की मौत हो गई है. ये घटना इंग्लिश चैनल में हुई, जहां एक नाव में जिसमें 50 से ज्यादा लोग सवार थे. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, ये नाव ब्रिटेन की ओर जा रही थी तभी वो अचानक डूब गई, जिससे सभी लोग पानी में गिर गए. फ्रांसीसी समुद्री अधिकारियों ने बताया कि नाव का तला फट गया, जिससे यह डूब गई.
ले पोर्टेल के मेयर ओलिवियर बार्बरिन ने कहा, “दुर्भाग्य से, नाव का तला फट गया. उन्होंने पुष्टि की कि कम से कम 13 लोग मारे गए हैं.” वहीं, बचाव दल ने कई लोगों को पानी से रेस्क्यू किया है, जिनमें से कई गंभीर स्थिति में थे. डॉक्टरों की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं और घायलों का इलाज किया.
प्रवासियों की स्थिति
इस साल इंग्लिश चैनल में प्रवासियों की मौतों की संख्या बढ़ रही है. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन के अनुसार, कम से कम 30 प्रवासी इस साल ब्रिटेन जाने की कोशिश में मारे गए या लापता हो गए हैं. इस घटना को इस साल इंग्लिश चैनल में हुई सबसे घातक प्रवासी दुर्घटना माना जा रहा है.
फ्रांस के आंतरिक मंत्री जेराल्ड डर्मेनिन ने इस घटना को भयानक बताया है. पिछले सप्ताह, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारर ने प्रवासी तस्करी के मार्गों को खत्म करने के लिए सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की थी.
क्या है इंग्लिश चैनल?
बता दें कि इंग्लिश चैनल एक जलमार्ग है. माना जाता है कि इस चैनल से छोटी नावों पर यात्रा करना खतरनाक हो जाता है. इस साल, 2109 प्रवासियों ने केवल पिछले सात दिनों में छोटे नावों के माध्यम से चैनल पार करने का प्रयास किया है. बता दें कि ये घटना प्रवासी संकट की गंभीरता को दर्शाती है, जो कि केवल फ्रांस और ब्रिटेन तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे यूरोप में एक बड़ा मुद्दा बन चुका है.