बंदरगाह तबाह-ऑयल डिपो नष्ट-3 मौतें… इजराइली हमले में यमन को कितना हुआ नुकसान?

इजराइली हमले में यमन तहस नहस हो गया है. इजराइल ने एयर स्ट्राइक उसके बंदरगाह, ऑयल डिपो और पावर स्टेशन सबको तबाह कर दिया. इजराइल के इस ड्रोन हमले में यमन में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इजराइल ने F-35 और F-16 लड़ाकू विमान से इस हमले को अंजाम दिया. एयर स्ट्राइक में आठ F-35 और पांच F-16 लड़ाकू विमान शामिल थे.
इजराइल ने यमन के अल-होदेदा इलाके में ऑयल डिपो और एक पावर स्टेशन को निशाना बनाया. इस हमले के बाद यमन के कई पेट्रोल पंप्स को बंद करवा दिया गया है. आइए जानते हैं कि इजराइली हमले में यमन को कितना हुआ नुकसान?
हूती ड्रोन हमले का बदला इजराइल ने लिया बदला
दरअसल, इजराइल ने तेल अवीव पर हूती ड्रोन हमले का बदला ले लिया. तेल अवीव में हूती ड्रोन से किए गए हमले में एक इजराइली की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए थे. इस हमले के बाद शहर में दहशत फैल गई थी. इजराइल की सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठने लगे थे. हूती ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. हमले के दो दिन बाद इजराइल ने यमन पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक कर दी.
कहां-कहां हुआ अटैक ?

अल-होदेदा में बमबारी
ऑयल डिपो पर हमला
पावर स्टेशन पर एयर स्ट्राइक
बंदरगाह पर भीषण हमला

यमन को कितना हुआ नुकसान ?

तीन लोगों की मौत
80 से ज्यादा घायल
अल-होदेदा बंदरगाह तबाह
अल-होदेदा ऑयल डिपो नष्ट
अल-होदेदा पावर स्टेशन ठप

खबर अपडेट की जा रही है….

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *