बंपर कमाई के लिए बचा कर रखें पैसा, दिवाली से पहले आ सकता है Hyundai का IPO
दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर अपनी इंडियन सब्सिडियरी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का आईपीओ लेकर आने वाली है. इसके लिए उसे मार्केट रेग्युलेटर सेबी से हर तरह की मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करके लिस्टिंग के टाइम पर बंपर कमाई करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको अपना पैसा बचाकर रखना चाहिए. कंपनी का आईपीओ दिवाली से पहले दस्तक दे सकता है. इसकी संभावित तारीख 14 अक्तूबर 2024 बताई जा रही है.
हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ साइज करीब 25,000 करोड1 रुपए का है. यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ से पहले देश में सबसे बड़ा आईपीओ भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का था. इसका साइज 21,000 करोड़ रुपए था. वहीं इससे पहले पेटीएम, कोल इंडिया और रिलायंस पावर के आईपीओ ही इस कैटेगरी में शामिल रहे हैं.
24 सितंबर को ही मिल चुकी है मंजूरी
हुंडई मोटर इंडिया ने इस साल जून में ही आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास आवेदन किया था. भारत में किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने से पहले सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा करके मंजूरी लेना अनिवार्य है. सेबी ने कंपनी को आईपीओ लाने की मंजूरी 24 सितंबर को दी थी.
इस आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक हुंडई मोटर इंडिया में उसकी प्रमोटर कंपनी हुंडई मोटर अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. इस आईपीओ में 14,21,94,700 शेयर्स को ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के लिए रखा जाएगा. इसमें कंपनी कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी.
हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में 1996 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था. कंपनी अभी देश में कार के 13 मॉडल्स की सेल करती है. भारत में ये लगभग 2 दशक बाद होने जा रहा है, जब कोई ऑटोमोबाइल कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है. इससे पहले 2003 में मारुति सुजुकी इंडिया ने खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराया था.
बंपर कमाई का मौका
हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ, उसके शेयर प्राइस बैंड से जुड़ी डिटेल्स अभी आनी बाकी है. इसके बावजदू कंपनी के आईपीओ को लेकर मार्केट में पहले से बज देखने को मिल रहा है. इसका जीएमपी भी 350 प्रतिशत से ज्यादा बना हुआ है. हालांकि जीएमपी का सही अंदाजा कंपनी के आईपीओ के प्राइस बैंड आने के बाद ही मिलेगा. हालांकि अगर कंपनी का शेयर प्रीमियम पर लिस्ट होता है, तो इसमें निवेश करने वालों की बंपर कमाई हो सकती है.
Disclaimer : आईपीओ में निवेश करने पर स्टॉक मार्केट से जुड़े रिस्क का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए tv9hindi.com की सलाह है कि ऐसा करने से पहले आपको किसी एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए.